कानूनी पचड़े में फंसे शिखर धवन, अचानक इस बड़े केस में आया नाम, जल्दी होगी पूछताछ
Published - 04 Sep 2025, 02:11 PM | Updated - 04 Sep 2025, 02:20 PM

Table of Contents
Shikhar Dhawan : भारतीय टीम के पूर्व सलामी दिग्गज बल्लेबाज़ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अचानक कानूनी जद्दोजहद में शामिल हो गए हैं। एंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने उन्हें उस ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में पैसे लॉन्डरिंग जांच (PMLA) के तहत पूछताछ के लिए पेश होना होगा।
इस मामले में भारतीय क्रिकेट जगत के कई खिलाडी फस चुके हैं , जिसमे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का नाम भी शामिल हैं। इससे मामले में सुरेश रैना , युवराज सिंह और हरभजन सिंह से भी पूछताछ हो चुकी है।
आखिर क्या है पूरा मामला ?
एंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) की जांच का फोकस है एक अवैध ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म 1xBet पर, जो कथित तौर पर बड़े पैमाने पर टैक्स धोखाधड़ी और निवेशकों को धोखा देने के आरोपों के घेरे में है। बताया जा रहा है कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इस ऐप को सोशल मीडिया पर प्रमोट कर चुके हैं; इसलिए इस मामले को लेकर ED उन्हें पूछताछ के लिए बुला रही है ।
कब शुरू होगा Shikhar Dhawan से पूछताछ का सिलसिला
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को दिल्ली स्थित ED कार्यालय में गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे बुलाया गया, जहाँ ED ने Prevention of Money Laundering Act (PMLA) के तहत उनकी कथित भूमिका और वित्तीय लेन-देन की जांच शुरू कर दी । उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं, जिसमें यह समझने की कोशिश की जा रही है कि उन्होंने 1xBet के साथ क्या संबंध बनाए, भुगतान किसने किए, और टैक्स के मामले में क्या पारदर्शिता थी ।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में Shikhar Dhawan से पूछताछ करेगी ईडी
जांच एजेंसियों का मानना है कि 1xBet से जुड़े मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका है। मनी लॉन्ड्रिंग का अर्थ होता है अवैध रूप से अर्जित धन को छिपाना या वैध रूप देना। ईडी (ED) यह जांच कर रही है कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इस ऐप का प्रचार करके कहीं किसी गैरकानूनी गतिविधि में हिस्सा तो नहीं लिया। इसी सिलसिले में एजेंसी ने धवन को जांच में शामिल होने के लिए कहा है ताकि वे आकर अपना पक्ष रख सकें।
पूछताछ के दौरान उनसे यह जानकारी ली जाएगी कि उन्होंने किस प्रकार इस ऐप का प्रमोशन किया, इसके बदले उन्हें क्या भुगतान मिला और उनकी भूमिका क्या रही। ईडी चाहती है कि वे व्यक्तिगत रूप से जांच में शामिल होकर पूरी स्थिति स्पष्ट करें।
ऑनलाइन सट्टेबाजी केस में कई सितारे फस चुके हैं जांच के घेरे में
कई मशहूर सितारे भी इस जांच के दायरे में आ चुके हैं। ईडी ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़े मामले में पहले क्रिकेटर हरभजन सिंह, सुरेश रैना, युवराज सिंह और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला से पूछताछ की थी।
इसके अलावा, इसी साल मई में तेलंगाना पुलिस ने अपनी कार्रवाई के दौरान अभिनेता राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज समेत 25 नामी कलाकारों पर केस दर्ज किया था। इस मामले पर ED सेलेब्रिटी एंड इन्फ्लुएंसरों की भूमिका को गहराई से खंगाल रही है, ताकि पता चल सके कि इनके प्रमोशन से अवैध गतिविधियाँ किस तरह बढ़ीं ।
ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स के खिलाफ ED की कार्रवाई का दायरा
ED की जांच केवल खिलाड़ियों तक नहीं सीमित है। वह मल्टी-स्टेट छापेमारी, अन्य प्लेटफॉर्म्स जैसे पैरिमैच (Parimatch) और गूगल-मेटा (Google–Meta) जैसे सोशल मीडिया और विज्ञापन मीडियाओं तक अभियान का विस्तार कर चुकी है । सरकार ने गौर से देखरेख हेतु रियल-मनी ऑनलाइन गेमिंग पर पूरी लगाम लगाने वाले कानून भी लाए हैं, जिससे यह जांच और अधिक संगठित हो गई है ।
Shikhar Dhawan के इंटरनेशनल और आईपीएल करियर पर एक नज़र
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ रहे हैं। उन्होंने 2010 में भारत के लिए वनडे डेब्यू किया और 2013 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा। अपने आक्रामक अंदाज़ और तेज़ रन बनाने की क्षमता के लिए मशहूर धवन ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेले।
- वनडे में 167 मैचों में 6,793 रन बनाए, जिनकी औसत 44.11 है, जिसमें 17 शतक और 39 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।
- टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 34 मैच खेले, 2,315 रन बनाये और 40.61 की औसत के साथ 7 शतक और 5 फिफ्टी लगायीं।
- T20I में उन्होंने 68 मैच खेले, 1,759 रन बनाए औसत 27.92 रही, और उनका स्ट्राइक रेट 126.36 था, जिसमें 11 अर्धशतक शामिल हैं।
धवन आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत के लिए बड़े खिलाड़ी साबित हुए। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में वे सबसे ज़्यादा रन बनाकर "प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट"भी बने।
वही उनके आईपीएल करियर की बात की जाएं तो वह सबसे सफल बल्लेबाज़ों में से एक रहे हैं।
उन्होंने साल 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी । इसके बाद साल 2009 से 2010 तक मुंबई इंडियंस , 2011 से 2012 में डेक्कन चार्जेर्स , 2013 से 2018 तक सनराइजर्स हैदराबाद , 2019 से 2021 में दोबारा दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने और 2022 से 2024 तक पंजाब किंग्स के लिए खेले।
आईपीएल में धवन (Shikhar Dhawan) ने 222 मैचों में 35.26 की औसत और 127.14 के स्ट्राइक रेट से 6,769 रन बनाये जिसमे 51 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं।
अब जेल जा सकते हैं सुरेश रैना, BCCI के पीठ पीछे कर डाला ये बड़ा कांड