शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया मौजूदा समय में वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस दौरे के लिए टीम इंडिया की तरफ से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को कप्तान बनाया गया है. उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने शुरूआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. वनडे सीरीज जीतने के बाद गब्बर स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं.
Shikhar Dhawan ऐसा करने वाले 5वें कप्तान बने
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 जुलाई को खेला गया. इस मैच को टीम इंडिया ने 2 विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने बतौर कप्तान बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. इसी के साथ धवन वेस्टइंडीज की सरजमीं पर वनडे सीरीज जीतने वाले भारत के पांचवें कप्तान बन गए हैं.
इससे पहले विराट कोहली, एमएस धोनी, सौरव गांगुली और सुरेश रैना ये कारनामा कर चुके हैं. वहीं अब धवन की भी इस स्पेशल क्लब में एंट्री हो गई है. इन सभी कप्तानों ने वेस्टइंडीज की जमीन पर भारतीय टीम को वनडे सीरीज जिताई है.
इन कप्तानों ने भारत को वेस्टइंडीज में जिताई ODI सीरीज
वेस्टइंडीज की धरती पर सीरीज जिताने वाले कप्तानों की लिस्ट में सबसे पहले दादा यानी सौरव गांगुली का नाम आता है. उन्होंने अपनी कप्तानी में साल 2002 में 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से कब्जा जमाया था. उसके बाद मिस्टर कूल कहे जाने वाले धोनी का नाम आता है. जिन्होंने साल 2009 में 4 मैच की सीरीज में मेजबान कैरेबियाई टीम को 2-1 के अंतर से धोया था.
इसके बाद सुरेश रैना की कप्तानी में युवा भारतीय टीम ने साल 2011 में वेस्टइंडीज को उसके ही घर पर 5 मैच की सीरीज में 3-2 के अंतर से रौंदा था. इसके बाद विराट कोहली ने कैरेबियाई धरती पर एक नहीं बल्कि 2 बार ODI सीरीज जिताई. उन्होंने साल 2017 में 5 मैचों की सीरीज में 3-1 से और 2019 में 3 मैच की सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की थी.
विराट दो वनडे सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने थे. वहीं 5वें स्थान पर धवन का नंबर आता है, जिन्होंने खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया. हालांकि, इस सीरीज का एक मैच खेला जाना अभी बाकी है.