IND vs SA: शिखर धवन ने इन 3 खिलाड़ियों के साथ की नाइंसाफी, पूरी सीरीज में नहीं समझा एक भी मैच खेलने के काबिल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Shikhar Dhawan

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) लगातार वनडे टीम की कप्तानी करते हुए देखा गया. उन्होने अपनी कप्तानी में चयनकर्ताओं को काफी प्रभावित किया है. वहीं दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से मात देकर एक और पंख अपनी टोपी में लगा लिया.

साथ ही उनकी कप्तानी में कई खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है. हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला, लेकिन 3 खिलाड़ी ऐसे भी है जिन्हें शिखर की कप्तानी में नजरअंदाज किया गया. चलिए जानते हैं कौन है वो 3 अनलक्की खिलाड़ी?

1. राहुल त्रिपाठी

Rahul Tripathi Not get picked for IND vs SA Series Reactions

म इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों वनडे सीरीज की आखिरी मैच दिल्ली के अरुण जेटली मैदान स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) मौका मिल सकता है, लेकिन धवन ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया और उनका इस सीरीज में डेब्यू होने से रह गया.

आईपीएल 2022 में राहुल त्रिपाठी   ने 14 मैचों में 414 रन भी बनाए थे. इस शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें स्क्वाड में जगह दी जा रही है. हालांकि उन्हें  शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में पिछली 4 सीरीज से नीली जर्सी में खेलने के लिए इंतजार करना पड़ा रहा है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वो अपना पहला मुकाबला कब खेलते हुए नजर आएंगे.

 2. रजत पाटीदार

Rajat Patidar

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आईपीएल में आरसीबी के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली थी. वही हाल ही में मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार दलीप टॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था पाटीदार ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 2 शतक लगाए हैं.

पहले टेस्ट में उन्होंने 176 रनों की अपनी शानदार पारी खेली थी, जबकि तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में नाबाद 109 रनों की पारी खेली थी. इसके बावजूद भी पाटीदार इस सीरीज में अपना डेब्यू नहीं कर सके. ऐसे में उन्हें अपने डेब्यू के लिए तोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.

2. मुकेश कुमार

publive-image

मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) उस खिलाड़ी का नाम है जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज और ईरानी कप में अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया. इस साल रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए 20 विकेट चटकाए थे. वहीं, हाल ही में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ खेली गई सीरीज में वह सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज रहे.

उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते साउथ अफ्रीका के खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुना गया. हालांकि उन्हें इस सीरीज में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. हालांकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप में नेट गेंदबाज के रूप में चुना गया है. जहां वो अपनी घातक गेंदबाजी से भारतीय खिलाड़ियों का इम्तिहान लेते हुए नजर आएंगे.

shikhar dhawan Rahul Tripathi IND VS SA ind vs sa 2022 Rajat Patidar