एशियन गेम्स 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया, धवन कप्तान, कोहली-रोहित की छुट्टी, रिंकू-तिलक वर्मा को बड़ा मौका

author-image
Nishant Kumar
New Update
आयरलैंड को हल्के में लेकर चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, शुभमन गिल को सौंपी कप्तानी, ये 8 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

Shikhar Dhawan: इस साल एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में क्रिकेट का रोमांच भी देखने को मिलेगा। इसके लिए हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से चीन में होने वाले एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम भेजने का ऐलान किया गया था। हालांकि इस टूर्नामेंट में भारत की टीम बदली हुई नजर आ सकती है. इस टूर्नामेंट में भारत के प्रमुख खिलाड़ी टीम से गायब रहेंगे . ऐसे में कप्तान को लेकर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) नाम सामने आ रहा है.

एशियन गेम्स 2023 में Shikhar Dhawan संभालेंगे टीम इंडिया की कमान

Shikhar Dhawan

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, विराट कोहली इस बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी नहीं करेंगे. लेकिन भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ऐसा कर सकते हैं. बता दें कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एशियन गेम्स 2023 में टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं। माना जा रहा है कि ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 और एशिया कप 2023 जैसे टूर्नामेंट की तैयारी करते नजर आएंगे। टीम के सीनियर खिलाड़ी इस बड़े टूर्नामेंट से गायब रहेंगे.

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है

Shikhar Dhawan

शिखर धवन पहले ही टीम इंडिया की कप्तानी संभाल चुके हैं. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इससे पहले साल 2021 में श्रीलंका दौरे पर भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं, जब भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने इंग्लैंड गई थी और युवा खिलाड़ियों से लैस टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में थी.

हालांकि, तब भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. अगर ऐसा हुआ तो क्रिकेट फैंस को एशिया कप के बाद और वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट की एक और खुराक मिल जाएगी. एशियन गेम्स में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट पर खेला जाएगा, ऐसे में माना जा सकता है कि इस साल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा बन सकते हैं.

रिंकू सिंह और तिलक वर्मा को मिल सकता है बड़ा मौका

ऐसे में माना जा रहा है कि इस टीम में कई नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है. ऐसे में इस टीम में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी इस टीम में जगह बना सकते हैं. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार पारियां खेलने वाले रिंकू सिंह और मुंबई इंडियंस के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेलने वाले तिलक वर्मा को भी इस टूर्नामेंट में जगह मिल सकती है।

जहां रिंकू सिंह ने 14 आईपीएल मैचों में 149.52 स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए हैं, वहीं तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 164.11 स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए हैं। ऐसे में बीसीसीआई उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें गोल्ड मेडल जीतने के लिए चीन भेजेगी.

ये भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेलने के लिए चुनी ये 2 टीम

shikhar dhawan team india indian cricket team Tilak Verma Rinku Singh Asian Games 2023