Asia Cup 2023: एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2023 की तारीखें घोषित कर दी हैं. ये टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 जुलाई तक हाईब्रिड मॉडल में खेला जाएगा. शुरुआती 4 मैच पाकिस्तान में जबकि आखिरी 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. तारीखों की घोषणा के बाद सभी टीमें और खिलाड़ी इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारी में लग गए हैं. इसी बीच भारतीय टीम का एक दिग्गज खिलाड़ी भी एशिया कप (Asia Cup 2023) में टीम इंडिया में जगह मिलने की उम्मीद लगाए बैठा है. अगर ऐसा नहीं होता है तो शायद वो संन्यास की घोषणा कर दे.
टीम जगह नहीं मिलने से निराश है ये ओपनर
भारतीय टीम लंबे समय से ओपनिंग में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से जूझ रही है. रोहित शर्मा फॉर्म में होते हैं तो के एल राहुल आउट ऑफ फॉर्म रहते हैं और के एल राहुल की फॉर्म होती है तो रोहित शर्मा आउट ऑफ फॉर्म. फिलहाल ये दोनों आउट ऑफ फॉर्म हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के खराब फॉर्म के बावजूद एक ऐसे खिलाड़ी को टीम से लंबे समय से बाहर रखा गया है जिसने हमेशा टीम इंडिया के लिए रन बनाए हैं. जब भी मौका मिला है टीम को जीत दिलाई है उस खिलाड़ी का नाम है शिखर धवन (Shikhar Dhawan). ये दिग्गज टीम इंडिया द्वारा नजरअंदाज किए दाने से काफी निराश है.
बल्ले से रन निकल रहे फिर भी टीम में जगह नहीं
लगभग 5 वर्षों से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की टीम इंडिया में किसी फॉर्मेट में जगह पक्की नहीं है. जब भी कोई सीनियर खिलाड़ी इंजर्ड होता है या फिर उन्हें आराम देना होता है शिखर धवन को टीम में बुलाया जाता है, कप्तान भी बनाया जाता है, वे रन भी बनाते हैं और टीम को जीताते भी हैं लेकिन अगली सीरीज से फिर वो गायब हो जाते हैं. फ्लॉप खिलाड़ियो को लगातार मौके मिलते हैं, IPL से खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बना रहे हैं लेकिन इस लीग में हर साल रन बनाने वाले शिखर धवन को मौका नहीं मिल रहा है. एक इंटरव्यू में इन्होंने कहा था कि वनडे विश्व कप 2023 खेलना उनका सपना है और इसके लिए वे खुद को फिट रखे हुए हैं. शुभमन गिल के उदय के बाद शायद अब वो सपना भी टूट गया है.
कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
शिखर धवन को उम्मीद है कि चोटिल के एल राहुल की जगह शायद उन्हें एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए बतौर ओपनर टीम इंडिया में जगह मिले. अगर ऐसा नहीं होता है तो वे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. बता दें कि पिछले 10-12 सालों में कम मौके के बावजूद शिखर धवन भारत के टॉप सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं. शिखर धवन ने 34 टेस्ट में 7 शतक लगाते हुए 2315, 167 वनडे में 17 शतक लगाते हुए 6793 और 68 टी 20 में 1759 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या ने संवार दिया अपने भाई के दुश्मन का करियर, वरना रणजी टीम में भी खेलने के नहीं था लायक