जल्द ही क्रिकेट से संन्यास ले सकता है ये भारतीय खिलाड़ी, बार-बार मिले रहे मौके पर टीम इंडिया के लिए साबित हो रहा है विलेन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Shikhar Dhawan

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) बांग्लादेश दौरे पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए है. धवन वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले में शामिल किया गया. लेकिन वह किसी मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके. उनके प्रदर्शन का ग्राफ दिन ब दिन गिरता चला जा रहा है. ऐसे में टेस्ट और टी-20 के बाद अब वनडे में भी उनकी जगह खतरे में नजर आ रही है. गब्बर खराब प्रदर्शन के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वजह ही क्रिकेट की दुनियां को अलविदा कह सकते हैं.

Shikhar Dhawan बल्ले से नहीं दिखा पा रहे कुछ कमाल

Shikhar Dhawan - Team India

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) धुआंधार बल्लेबाजी करने के विश्व भर में जाना जाता है. लेकिन टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले शिखर इन अपने खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे हैं. खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें टेस्ट और टी20 से बाहर कर दिया गया. जबकि वनडे में उन्हें लगातार मौके दिए जा रहे हैं. जिस पर वह पुरी तरह से खरा नहीं उतर पा रहे हैं.

बांग्लादेश दौरे पर धवन बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. वनडे सीरीज के पहले मैच में 7 रनों की पारी, तो दूसरे मैच में 8 रन, वहीं तीसरे वनडे मैच में 8 रनों की सस्ती और छोटी पारी खेली. वह इन तीन मुकाबलों में 23 रन ही बना सके. उनके इस प्रदर्शन के चलते भारत में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप की टीम में बना रह पाना मुश्किल नजर आ रहा है.

10 मुकाबलों में निराशाजनक रहा गब्बर का प्रदर्शन

Shikhar Dhawan

शिखर धवन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 72 रन की पारी खेली थी. इस पारी को निकाल दें तो वह क इसके अलावा कोई और बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. वहीं अगर उनके पिछले 10 मैचों के आंकड़ों पर नजर डाले तो वह काफी विचलित कर देने वाले हैं. क्योंकि आखिरी 10 वनडे में धवन ने सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी खेली है.

पिछले 10 वनडे में 186 रन ही बनाए हैं.  इसके साथ ही अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के 3 मैचों में 25 रन बनाए थे. इतने ही रन वह बाग्लदेश के खिलाफ बना पाए है. ऐसे में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपने खराब प्रदर्शन से निराश हो कर कभी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: “हम भारत के बिना रह सकते हैं”, एशिया कप मेजबानी विवाद पर फिर बोले Ramiz Raja, खिलाफत में उगल जहर

shikhar dhawan NZ vs IND 2022 BAN vs IND 2022