वर्ल्ड कप 2023 में अचानक शिखर धवन वापसी हुई तय! 23 साल के बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस

author-image
Nishant Kumar
New Update
shikhar dhawan can replace shubman gill in world cup 2023

Shikhar Dhawan: टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. वनडे विश्व कप में टीम संयोजन के लिहाज से यह सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम मानी जा रही है. हालांकि इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के प्रदर्शन ने सभी को निराश किया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस खिलाड़ी को  टीम से बाहर किया जाना तय है. इसकी जगह चयनकर्ता शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को वनडे वर्ल्ड कप में आजमा सकते हैं.

Shikhar Dhawan शुभमन गिल की जगह ले सकते हैं

Shubman Gill

दरअसल, हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल हैं. आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में गिल का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है अब तक टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच खेले हैं. दोनों पारियों में गिल बेहद निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे. पहले वनडे में उन्होंने 7 जबकि दूसरे वनडे में 34 रन बनाए. इस प्रदर्शन के बाद ऐसा माना जा रहा है. चयनकर्ता शुभमन गिल से यह ओपनिंग स्लॉट छीनकर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को सौंप सकते हैं।

टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन

publive-image

हालांकि, आपको बता दें कि शुभमन गिल का ये प्रदर्शन सिर्फ वनडे सीरीज में ही नहीं बल्कि टेस्ट सीरीज में भी देखने को मिला है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 6 रन बनाए. इसके बाद दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 10 और दूसरी पारी में नाबाद 29 रन जोड़े. फिर वनडे सीरीज में भी उनका खराब फॉर्म जारी रहा और अब माना जा रहा है कि उनसे वनडे वर्ल्ड कप में ओपनिंग की जिम्मेदारी छीनी जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो चयनकर्ता शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को यह जिम्मेदारी सौंप सकते हैं.

आईसीसी टूर्नामेंट में Shikhar Dhawan का प्रदर्शन

आपको बता दें कि अगर शुभमन गिल की जगह शिखर धवन (Shikhar Dhawan) टीम में आते हैं. तो वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को एक दमदार ओपनर बल्लेबाज मिल जाएगा. अगर आईसीसी टूर्नामेंट्स में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो धवन का आईसीसी टूर्नामेंट्स में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है.

उन्होंने 2013 और 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें 77.88 की औसत से 701 रन बनाए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में गब्बर के नाम 3 शतक और 3 अर्धशतक हैं। इसके अलावा 2015 और 2019 दोनों वर्ल्ड कप को मिलाकर धवन ने 10 मैचों में 53.70 की औसत से 537 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें : WI vs IND दूसरे वनडे की बीच आई बुरी खबर, सीरीज खत्म होते ही ये खिलाड़ी करेगा संन्यास का ऐलान

shikhar dhawan team india shubman gill World Cup 2023