Shikhar Dhawan: विश्व कप 2023 के लिए जब टीम इंडिया की घोषणा हुई तो 15 सदस्यीय स्कवॉड में अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का नाम नहीं था. आईसीसी के इवेंट्स में हमेशा भारत के टॉप परफॉर्मर रहे शिखर का नाम न स्कवॉड में न होने से उनके फैंस को तो मायूसी हुई ही थी उनकी उम्मदें भी टूटी थी लेकिन बदले हालातों में उनकी किस्मत एक बार फिर करवट ले सकती है.
विश्व कप में टीम में मिल सकता है मौका
टीम इंडिया में बतौर ओपनर शामिल किए गए शुभमन गिल (Shubman Gill) डेंगू बुखार से पीड़ित हैं और वे कबतक पूरी तरह से रिकवर होंगे इस पर बीसीसीआई की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. ऐसे में बाएं हाथ के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को गिल की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. इससे संबंधित सूचना पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले आ सकती है.
पाकिस्तान मैच पर क्या बोले धवन?
विश्व कप टीम में शामिल होने और पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर एक हालिया इंटरव्यू में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा है कि, 'अगर मौका मिलता है तो वे विश्व कप टीम में शामिल होने और पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग XI का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वे पाकिस्तान को कोई बड़ा चैलेंज नहीं मानते हैं. विश्व कप में भारत का पाकिस्तान के विरुद्ध अच्छा प्रदर्शन रहा है और आगे भी ऐसा ही रहेगा.'
शिखर को क्यों मिल सकता है मौका?
शुभमन गिल के विकल्प के रुप में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का नाम सबसे आगे इसलिए है क्योंकि आईसीसी इवेंट्स में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. शिखर ने 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 5 मैचों में 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हुए उन्होंने 363 रन, विश्व कप 2015 में 8 मैचों में 2 शतक सहित 412 रन, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में 5 मैचों में 338 रन और विश्व कप 2019 में 2 मैचों में 1 शतक सहित 125 रन बनाए थे. इस प्रदर्शन के आधार पर ही उन्हें विश्व कप 2023 का दावेदार माना जाता रहा है.