"उम्मीद है ये सबक याद रहेगा...", Shikhar Dhawanने दिग्वेश राठी की हरकतों पर तोड़ी चुप्पी, युवा खिलाड़ी के लिए कही कड़वी बात
Published - 21 May 2025, 05:27 PM | Updated - 21 May 2025, 05:29 PM

Table of Contents
Shikhar Dhawan : लखनऊ सुपरजाइंट्स के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दिग्वेश राठी पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा राठी पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है। यह कार्रवाई सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा से विवाद के बाद की गई है। अब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान उन्होंने क्या कहा। आइए सबसे पहले आपको यह बताते हैं
Shikhar Dhawan ने दिग्वेश राठी पर लगे प्रतिबंध को बताया सही

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने दिग्वेश राठी पर लगे प्रतिबंध को सही बताया है। साथ ही उनका मानना है कि वह दूसरे खिलाड़ियों के साथ भी ऐसा ही करेंगे। अपने पूर्व पर लिखते हुए - "कभी-कभी कठिन रास्ता अपनाकर सीखना अपरिहार्य होता है। मुझे उम्मीद है कि राठी अपने आक्रामक रवैये का सकारात्मक इस्तेमाल करेंगे और हर खिलाड़ी का सम्मान करना सीखेंगे।"
Sometimes, learning the hard way is the only way the lesson sticks. Hopefully, this will be a turning point where Rathi learns to channel that fire more constructively and show the respect every player deserves on the field.
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) May 20, 2025
अभिषेक शर्मा से भिड़े थे दिग्वेश राठी
बता दें कि दिग्वेश राठी (Shikhar Dhawan) विकेट लेने के बाद नोट बुक पर जश्न मनाते हैं। इस जश्न के लिए उन्हें बीसीसीआई ने सजा भी दी है। लेकिन इन सबके बावजूद वह लगातार यही हरकत कर रहे हैं। उन्होंने SRH के खिलाफ अभिषेक शर्मा के साथ भी यही हरकत की।
लेकिन अभिषेक इस हरकत से काफी नाराज हो गए। फिर दोनों के बीच बहस हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा। लेकिन मामला शांत हो गया। फिर बीसीसीआई ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की। साथ ही राठी पर एक मैच का बैन भी लगाया गया, जिसे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने सही फैसला बताया है।
देखें अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी का प्रदर्शन
अगर अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के प्रदर्शन की बात करें तो अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों पर 59 रन बनाए। उनकी बदौलत SRH ने जीत दर्ज की। दिग्वेश ने 2 विकेट लिए हैं। इस मैच को जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ की चुनौती खत्म कर दी है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
ये भी पढिए : Digvesh Rathi और अभिषेक पर BCCI ने लिया एक्शन