रिटायरमेंट के बाद छलका शिखर धवन का दर्द, बोले- "मुझे घरेलू क्रिकेट नहीं खेलना था फिर भी..."

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shikhar Dhawan

भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर फैंस को तगड़ा झटका दिया। गब्बर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपने प्रशंसकों को इस बात की जानकारी दी। संन्यास के एक महीने बाद शिखर धवन ने बड़ा खुलासा किया। हाल ही में उन्होंने अपने रिटायरमेंट के पीछे की वजह बताई। तो आइए जानते हैं कि इस मामले में मिस्टर आईसीसी के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी (Shikhar Dhawan) का क्या कहना है?

रिटायरमेंट के बाद छलका Shikhar Dhawan का दुख

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन इस समय लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेल रहे हैं। इसमें उन्हें गुजरात ग्रेट्स की कप्तानी सौंपी गई है। 23 सितंबर को उनका सामना सदर्न सुपर स्टार्स से हुआ, जिसमें गब्बर की टीम के हाथ 26 रन हार लगी।

इस भिड़ंत के बाद उन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर भी बयान दिया। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का कहना है कि नेशनल क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना था, लेकिन इसके लिए उने पास प्रेरणा नहीं बची थी। इसलिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया।

घरेलू क्रिकेट में खेलने में नहीं थी Shikhar Dhawan की दिलचस्पी

शिखर धवन ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मौके पर अपने संन्यास को लेकर खुलासा किया कि उन्होंने 18 या 19 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था, जिसकी वजह से उनकी डोमेस्टिक क्रिकेट में कोई रुचि नहीं बची। गब्बर (Shikhar Dhawan) ने बताया,

"मैं घरेलू क्रिकेट नहीं खेलना चाहता था जो मैंने 18 या 19 साल की उम्र में खेलना शुरू कर दिया था. मेरे अंदर से क्रिकेट के इस फॉर्मेट को खेलने के लिए प्रेरणा नहीं थी."

सालों तक किया टीम इंडिया में वापसी का इंतजार

गौरतलब है कि टीम इंडिया में दो साल तक मौका नहीं मिलने के बाद शिखर धवन ने संन्यास की घोषणा की थी। साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अपना पहला मुकाबला खेला था।

उन्हें (Shikhar Dhawan) आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 और एशिया कप 2023 में भी अनदेखा कर दिया गया। बता दें कि शिखर धवन ने आईपीएल से भी रिटायरमेंट ले लिया है।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: कानपुर टेस्ट पर मंडराया बड़ा खतरा, इस बात को लेकर BCCI को मिली चेतावनी 

यह भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग की होगी राजनीति में एंट्री!विराट कोहली की इस हरकत भड़के क्रिकेट फैंसबेन स्टोक्स ने संन्यास से वापसी लेने पर दिया यह बयान। 

shikhar dhawan bcci indian cricket team Legends Cricket League Shikhar Dhawan Retirement