भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) किसी ना किसी वजह से आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर सोशल लाइफ तक वह चर्चों का विषय बने हुए हैं। इसी बीच एक बार फिर वह अपनी निजी जिंदगी के कारण लाइमलाइट में आ गए हैं। पिछले साल गब्बर के आयशा मुखर्जी से तलाक की खबरों ने तूल पकड़ा था।
सितंबर 2021 को आयशा और धवन ने अपने नौ साल पुराने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया था। इसके बाद से इस मामले पर दोनों के हवाले से कोई बयान सामने नहीं आया था। लेकिन अब भारतीय बल्लेबाज ने इसको लेकर चुप्पी तोड़ी है। साथ ही अपनी दूसरी शादी के बारे में भी बड़ा खुलासा किया।
Shikhar Dhawan ने आयशा संग तलाक को लेकर तोड़ी चुप्पी
दरअसल, शिखर धवन आईपीएल 2023 के आगाज से पहले 25 मार्च को आजतक के शो सीधी बात में पहुंचे। जहां उन्होंने (Shikhar Dhawan) पत्रकार सुधीर चौधरी से बात करते हुए अपनी पहली शादी के बारे में बताया कि,
"मैं फेल हुआ क्योंकि कोई भी इंसान जब निर्णय लेता है, तो आखिरी निर्णय उसी का होता है। मैं दूसरों पर उंगलियां उठाना पसंद नहीं करता। मैं फेल इसलिए हुआ क्योंकि मुझे उस फील्ड का अंदाजा नहीं था। क्रिकेट की जो बातें मैं आज कर रहा हूं, यही 20 साल पहले आप मुझसे पूछते तो इन सब बातों का पता नहीं रहता। ये सभी एक्सपीरियंस की बात है। पहले एक-दो साल इंसान के साथ बिताएं, देखें कि दोनों के संस्कार मैच करते हैं या नहीं। शादी मेरे लिए एक बाउंसर थी और इसे मैं सर पर खा बैठा। ये चारों खाने चित गई। मुझसे गलती हुई और इंसान गलतियों से ही सीखता है। "
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी के बाद इस भारतीय क्रिकेटर की पत्नी भी दे रही उन्हें धमकी, करियर बर्बाद करने की दे रही चेतावनी
Shikhar Dhawan करना चाहते हैं दूसरी शादी?
शिखर धवन ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अगर वह दूसरी शादी के बारे में सोचेंगे तो वह अपनी पुरानी गतलियों को नहीं दोहराएंगे। उनका मानना है कि इंसान अपने गलतियों से ही सीखता है। गब्बर के नाम से प्रसिद्ध इस खिलाड़ी ने कहा,
"वो भी एक मैच ही था। फिलहाल मेरा तलाक का केस चल रहा है, इसके खत्म होने के बाद जब मुझे शादी करनी होगी तो मैं उस वक्त इस फील्ड में ज्यादा समझदार होऊंगा कि मुझे किस तरह की पार्टनर चाहिए, जिसके साथ मैं जिंदगी निभा सकता हूं अगर मैं शादी करना चाहता हूं।
जब मैं 26-27 साल का था और खेलता आ रहा था तो उस वक्त मेरे रिलेशनशिप नहीं थे, हालांकि मस्ती करते थे। जब मैं प्यार में पड़ा तो मैं रेड फ्लैग्स देख नहीं पाया, लेकिन अब अगर प्यार में पड़ूंगा तो उन रेड फ्लैग्स को देख सकता हूं। अगर रेड फ्लैग्स होगा तो मैं उससे बाहर आ जाउंगा।"
नौ साल बाद किया Shikhar Dhawan-Ayesha Mukherjee ने अलग होने का फैसला
गौरतलब यह है कि शिखर धवन का मानना है कि शादी टूटने के वह खुद जिम्मेदार हैं। उन्हें शादी के रिश्ते के बारे में ज्यादा नहीं पता था। इसी के साथ बता दें कि आयशा के साथ धवन का नौ सालों का रिश्ता था। कहा जाता है कि उनके पिता इन दोनों के रिलेशन के खिलाफ थे।
वह नहीं चाहते थे कि उनका बेटा एक ऐसी लड़की से शादी करे जिसकी पहले से दो बेटियां हो। लेकिन गब्बर आयशा से इतने प्यार करते थे कि उन्होंने अपने पिता की बात मानने से इनकार कर दिया। लिहाजा, आखिरी में उनके (Shikhar Dhawan) परिवार को इस रिश्ते के लिए मंजूरी देनी पड़ी। फिर 2012 में इस जोड़े ने शादी की और 2014 में बेटे जोरावर का जन्म हुआ।