"एक ही प्रारूप में खेलने का मलाल...", एशिया कप 2022 में जगह न मिलने पर शिखर धवन ने तोड़ी चुप्पी, दे दिया ऐसा बयान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Shikhar Dhawan on Asia Cup 2022

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपने एक बोल्ड बयान को लेकर सुर्खियों में बने आ गए हैं. एशिया कप का 27 अगस्त से आगाज होने जा रहा है. जिसके लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. जिसमें रोहित शर्मा टीम को लीड करते हुए नजर आएंगे. जबकि विराट कोहली के साथ केएल राहुल की वापसी कराई गई है. हालांकि इस बड़े टूर्नामेंट के लिए शिखर धवन को शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में जब इस बारे में धवन से सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर बयान देकर किसी को चौंका दिया है.

Shikhar Dhawan को एक ही प्रारूप में खेलने का नहीं है मलाल

saba karim thinks shikhar dhawan unlikely to get place in indian t20 team

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टी20 प्रारूप में अपना आखिरी मुकाबला जुलाई साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. उसके बाद धवन को किसी भी टी20 सीरीज में शामिल नहीं किया गया. हालांकि एकदिवसीय प्रारूप में लगातार वो खेल रहे हैं. वहीं एशिया कप 2022 के लिए हुए 15 सदस्यीय टीम के ऐलान में टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का चयन नहीं किया गया है. जिसके बारे में धवन ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते कहा,

'मैं जब तक भारत के लिए खेलूंगा, टीम के लिए उपयोगी रहूंगा. मुझे इस बात को लेकर कभी निराशा नहीं हुई. मैं इन चीजों के बारे में सोचना पसंद नहीं करता हूं कि मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ एक प्रारूप में खेल रहा हूं. मैं इसे इस तरह से देखता हूं कि मुझे दो या तीन महीने में खेलने का मौका मिलता है और इससे मुझे तरोताजा रहने में मदद मिलती है.'

मैंने अपनी तकनीक में काफी सुधार किया है

Shikhar Dhawan ODI Cricket

शिखर धवन सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज दौरे पर एकदिवसीय प्रारूप में टीम में कमान संभाली थी. जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी से भी काफी प्रभावित किया था. ऐसे में अपनी खेल तकनीकि पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी समझ काफी मजबूत है और मैंने अपनी तकनीक में सुधार के लिए काफी मेहनत की है. धवन ने इस बारे में खुलासा करते हुए बताया कि,

'मैं शांत और परिपक्व व्यक्ति हूं. यह प्रदर्शन मेरे अनुभव को दर्शाता है. खेल को लेकर मेरी समझ काफी मजबूत है और मैंने अपनी तकनीक में सुधार के लिए काफी मेहनत की है. एक प्रारूप को समझना भी बहुत महत्वपूर्ण है. मैं वनडे प्रारूप की जरूरतों को समझता हूं और इससे मुझे बहुत मदद मिली है'.

धवन ने खोला अपनी फिटनेस का राज

Shikhar Dhawan Shikhar Dhawan

क्रिकेट की दुनिया में अपने आपको सबसे फिट रखना सबसे मुश्किल काम होता है, लेकिन फिटनेस के मामले में विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर आता है. उन्होंने अपनी फिटनेस से काफी युवा खिलाड़ियों प्रेरित किया है. वहीं इस मामले में भारतीय टीम के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन भी पीछे नहीं है. धवन उम्र के साथ अपनी फिटनेस पर जमकर ध्यान दे रहे हैं. इस बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा,

'मैं 36 साल का हूं और पहले से काफी अधिक फिट हूं. मैंने जिम, योगा, दौड़ के साथ शारीरिक कसरत कर खुद को बेहतर बनाया है.'

shikhar dhawan team india Asia Cup 2022 Shikhar Dhawan Latest Statement Shikhar Dhawan Latest News