IRE vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर पहुंच गई है. इस दौरे पर आयरलैंड और भारत (IRE vs IND)के बीच 3 मैचों की टी20 खेली जाएगी. सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से होगी, जबकि सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच 20 अगस्त और 23 अगस्त को खेला जाएगा. इसके बाद आयरलैंड दौरा खत्म हो जाएगा. इस दौरे के बाद टीम इंडिया के दो खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये दोनों खिलाड़ी
IRE vs IND टी20 सीरीज के बाद धवन और इशांत संन्यास ले सकते
आयरलैंड और भारत (IRE vs IND) के बीच टी20 सीरीज के बाद जो खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं. ये कोई और नहीं बल्कि ईशांत शर्मा और शिखर धवन हैं। बता दें कि टीम इंडिया में बढ़ती प्रतिस्पर्धाओं के कारण दोनों खिलाड़ियों को लंबे समय से टीम में जगह नहीं मिली है.
इशांत शर्मा
मालूम हो, 41 साल के इशांत शर्मा लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. इस दौरान ईशान ने 1 विकेट लिया. इस मैच के बाद टीम इंडिया दोबारा नजर नहीं आई है. हाल ही में उन्हें भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में कमेंट्री करते हुए देखा गया था.
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं. वह जल्द ही टीम इंडिया से संन्यास ले लेंगे. इशांत शर्मा के करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेले हैं. इशांत ने भारत के लिए 100 टेस्ट, 80 वनडे, 14 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने टेस्ट में 311 विकेट, वनडे में 115 विकेट और टी20 में 14 विकेट लिए हैं.
शिखर धवन
इसके अलावा शिखर धवन भी आयरलैंड और भारत (IRE vs IND) टी20 सीरीज के बाद संन्यास ले सकते हैं. बता दें कि धवन ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच पिछले साल दिसंबर में खेला था. जिसके बाद से वह टीम इंडिया का भी हिस्सा नहीं हैं. एक समय ऐसा माना जा रहा था कि वह 2023 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर होंगे.
लेकिन कुछ खराब मैचों के बाद चयनकर्ताओं ने धवन को मौके देना बंद कर दिया. अब आलम ये है कि धवन टीम इंडिया से पूरी तरह बाहर हो गए हैं. उनकी वापसी की उम्मीद धूमिल नजर आ रही है. गब्बर के क्रिकेट आंकड़ों पर नजर डालें तो टेस्ट क्रिकेट में शिखर ने टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट मैचों में 2315 रन, 167 वनडे मैचों में 6793 रन और 68 टी20 मैचों में 1759 रन बनाए हैं.
ये भी पढें : VIDEO: जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी से दहल गई आयरलैंड की धरती, 1 बल्लेबाज का फूटा सिर, 1 का टूटा पैर