"देख रहा है विनोद रन क्यों नहीं बन रहे", हुमा कुरैशी के साथ शिखर धवन को रोमांस करते देख उड़े फैंस के होश, दिए मजेदार रिएक्शन
Published - 11 Oct 2022, 11:24 AM

Table of Contents
टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपनी डबिंग वीडियो की वजह से आए दिन सुर्खियों में नजर आते हैं। वें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी डबिंग वीडियो पोस्ट करते रहते हैं और फैंस को उनकी इन वीडियो में ऐक्टिंग भी खूब पसंद आती है।
जिसके चलते कई फैंस शिखर को बड़े पर्दे पर अभिनेय करते हुए देखने की इच्छा रखते हैं। इसी बीच अब फैंस के लिए एक बड़ी खुश-खबरी सामने आई है। दरअसल, गब्बर बहुत जल्द हुमा कुरैशी के साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं।
Shikhar Dhawan आएंगे हुमा कुरैशी के साथ बड़े पर्दे पर नजर
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की फिल्म ‘डबल एक्सएल (Double XL)’ का टीज़र जब से रिलीज हुआ है तब से ही ये फिल्म सुर्खियों बटोरती हुई नजर आ रही है। इस फिल्म की अनोखी स्क्रिप्ट लाइन ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। वहीं इस मूवी के रिलीज होने से पहले क्रिकेट फैंस के लिए भी एक बड़ी अपडेट सामने आई।
दरअसल, हाल ही में इस मूवी का फर्स्ट लुक भी जारी हो चुका है। पोस्टर में हुमा कुरैशी स्टेडियम और माइक के साथ नजर आ रही हैं। भारतीय टीम के बल्लेबाज शिखर धवन भी इस फिल्म का हिस्सा बन चुके हैं। खबरें हैं कि गब्बर का Double XL में स्पेशल अपीयरेन्स होगा।
Shikhar Dhawan के साथ हुमा ने शेयर की तस्वीर
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शिखर धवन के साथ अपनी दो तस्वीरें भी साझा की हैं। उन्होंने गब्बर के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि 'कैट इज आउट ऑफ बैग नाउ'।
मतलब कि अब राज बाहर आ चुका है। उन्होंने ये कैप्शन लिखते हुए शिखर धवन का नाम भी मेंशन किया है। इससे अब ये साफ पता चलता है कि टीम इंडिया के गब्बर हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म में कोई किरदार निभाते हुए दिखाई देने वाले हैं।
Shikhar Dhawan ने Double XL को लेकर दिया था ये बयान
इस फिल्म के रिलीज होने से पहले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने फिल्म में अपने अपीयरेंस पर कुछ बातें भी कही हैं। उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने ये फैसला काफी सोच-समझकर लिया है। गब्बर (Shikhar Dhawan) ने कहा,
'एक एथलीट के तौर पर देश के लिए खेलता रहा हूं। जिंदगी हमेशा ही काफी अस्त-व्यस्त होती है। मेरा फेवरेट टाइमपास अच्छी मनोरंजक फिल्में देखना है। और जब मेरे पास यह ऑफर आया और मैने फिल्म की कहानी सुनी तो मुझपर इसका काफी गहरा असर हुआ। यह पूरी सोसायती के लिए काफी प्यारा संदेश है। मैं उम्मीद करता हूं कि बहुत सारे यंग लड़के और लड़कियां अपनी सपनों की उड़ान भरेंगे चाहे वो जैसा भी ख्वाब हो।'
बता दें कि सतराम रमानी के निर्देशन में बनी 'डबल एक्सएल' 4 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में हुमा कुरैशी, सोनाक्षी सिन्हा और शिखर धवन के अलावा जहीर इकबाल और महत राघवेंद्र भी नजर आने वाले हैं। भूषण कुमार, विपुल शाह, राजेश बहल, साकिब सलीम, मुदस्सर अजीज और हुमा कुरैशी इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर