शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार ने एक साथ संन्यास का किया ऐलान! BCCI के इस फैसले के बाद उठाया कदम

Published - 11 Aug 2023, 04:20 AM

Shikhar Dhawan और भुवनेश्वर कुमार ने एक साथ संन्यास का किया ऐलान, BCCI के इस फैसले के बाद उठाया कदम

Shikhar Dhawan: भारत में 5 अक्टूबर से विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज होने जा रहा है. जिसमें सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और स्विंग के सरताज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा है.

इन दोनों खिलाड़ियों को BCCI द्वारा लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. एक समय था कि यह दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के विनर खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार होते थे. लेकिन समय का पहिया ऐसा घुमा कि अब टीम इंडिया में जगह पाने के लाले पड़ गए हैं. ऐसे में यह दोनों जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

Shikhar Dhawan और भुवनेश्वर कुमार ले सकते हैं संन्यास ?

Shikhar Dhawan - Bhuvneshwar Kumar
Shikhar Dhawan - Bhuvneshwar Kumar

किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे मुश्किल काम होता है क्रिकेट को अलविदा कहना. लेकिन समय और हालाक ऐसे बन जाते हैं कि ना चाहते हुए भी संन्यास के बारे में विचार करना पड़ा जाता है. वहीं शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) इस कंडीशन पर आकर खड़े हो गए हैं.

वह किसी भी समय अपने संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. क्योंकि यह दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया की प्लानिंग का हिस्सा नहीं. जिसकी वजह से मौका नहीं दिया जा रहा है और ना ही अब भविष्य में वापसी की कोई उम्मीद नजर आ रही है.

भुवनेश्वर ने 5 साल से नहीं खेला कोई टेस्ट मैच

Bhuvneshwar Kumar, Arshdeep Singh, TEAM INDIA

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) सोशल मीडिया पर से अपना बायो चेंज कर चुके हैं. जिसके बाद तस्वीर साफ हो गई कि वह अब टीम इंडिया के लिए नहीं खेलने वाले हैं. 5 साल से भुवनेश्वर कुमार टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं.

उन्होंने 2018 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए टेस्ट मुकाबला खेला था. टेस्ट करियर की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के लिए 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट हासिल किए हैं. जबकि वनडे में 53 और टी20 में 16 विकेट हासिल किए हैं.

ऐसा रहा Shikhar Dhawan का करियर

एशियन गेम्स की टीम का ऐलान होते ही Shikhar Dhawan ने किया संन्यास लेने का फैसला, अब नहीं करना चाहते टीम इंडिया में वापसी
Shikhar Dhawan

संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरा नाम सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का है. धवन बार-बार नजरअंदाज किए जाने पर क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. धवन ने भी 5 साल से कोई टेस्ट नहीं खेला है. जबकि ODI और टी20 में भी मौका नहीं मिल रहा है. हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार शिखर धवन एशिया कप 2023 के दौरान कॉमेंट्री करते हुए नजर आएंगे, लिहाजा अब उनका टीम इंडिया में कमबैक लगभग नामुमकिन है.

बता दें कि धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनकी 58 पारियों में 40 की औसत से 2315 रन बनाए है. जबकि 167 वनडे मैच में6793 रन बनाए है वहीं क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारुप में 68 मैच खेले. जिसमें 11 अर्धशतक की मदद से 1715 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़े; “ये गुत्थी जल्दी सुलझानी होगी”, वर्ल्ड कप से 56 दिन पहले ही रोहित शर्मा ने टेके घुटने, बताई टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमी

Tagged:

indian cricket team shikhar dhawan bhuvneshwar kumar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.