विराट की कप्तानी में चमका इन 3 खिलाड़ियों का सितारा, रोहित ने कर दिया बेसहारा, संन्यास के सिवा नहीं बचा कोई चारा

author-image
Nishant Kumar
New Update
Virat Kohli की कप्तानी में चमका इन 3 खिलाड़ियों का सितारा, रोहित ने कर दिया बेसहारा, संन्यास के सिवा नहीं बचा कोई चारा

Virat Kohli: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर बड़ी से बड़ी टीमों के गेंदबाज क्रम को ध्वस्त कर किया है. बतौर कप्तान कोहली का प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा है. उनके नेतृत्व में भारतीय टीम को कई धाकड़ खिलाड़ी मिले.

लेकिन रोहित शर्मा के टीम का कप्तान बनने के बाद उन खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी खराब हो गया. हालात ऐसे हैं कि अब इन खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया में जगह बनाना मुश्किल हो गया है. इस वजह अगर जल्द ही ये खिलाड़ी रिटायर भी हो सकते है. आइए आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो विराट युग में शानदार थे लेकिन रोहित युग में फ्लॉप हो गए.

Virat Kohli की कप्तानी में इन 3 खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा शानदार

शिखर धवन

publive-image Shikhar Dhawan

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम शिखर धवन का है. आपको बता दें कि ओपनिंग बल्लेबाज धवन विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में बहुत अच्छे खिलाड़ी थे. लेकिन जैसे ही रोहित शर्मा ने कप्तानी संभाली, उन्होंने अपना फॉर्म खो दिया. वह पहले टेस्ट और टी20 टीम से बाहर रहे. फिर उसके बाद उन्हें वनडे टीम से भी बाहर कर दिया गया.

अब हालात ये हैं कि उनके लिए टीम इंडिया में वापसी करना मुश्किल हो सकता है. अगर धवन के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 2315 रन, वनडे क्रिकेट में 6793 रन और टी20 में 1759 रन हैं.

अजिंक्य रहाणे

Ajinkya Rahane

शिखर धवन के अलावा अजिंक्य रहाणे भी विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में बहुत अच्छे खिलाड़ी थे. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए अहम पारियां खेली हैं. लेकिन जब से रोहित शर्मा ने इन तीनों की कप्तानी संभाली तब से सभाली रहाणे टीम से दूर होने लगे. वह भारतीय टीम में भी मौका पाने में कामयाब नहीं हो पा रहे है.

घरेलू टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्होंने भारतीय टीम में वापसी की थी . इस दौरान उन्होंने शानदार खेल भी दिखाया. लेकिन फिर भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया. अगर उनके करियर की बात करें तो उन्होंने 85 मैचों की 144 पारियों में 38 की औसत और 49 की स्ट्राइक से 5077 रन बनाए हैं. साथ ही इस दौरान रहाणे ने 12 बार शतक लगाए हैं और 26 बार पचास का आंकड़ा छुआ है.

भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar Kumar

शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे के अलावा भुवनेश्वर कुमार भी विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में बहुत अच्छे गेंदबाज थे. उनकी हवा में लहरती गेंद अक्सर बल्लेबाजों को रन बनाने में परेशान कर देती है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई बार शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन इसके बावजूद उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया है.

अब उनकी हालत ये है कि रोहित शर्मा की कप्तानी की वजह से ही हुई है. भुवी के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 21 टेस्ट मैचों में 26.09 की औसत से 63 विकेट लिए हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 121 मैचों में 35.11 की औसत से 141 विकेट लिए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 87 मैचों में 23.10 की औसत से 90 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 22 मार्च से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत, इन 2 टीमों के बीच होगा पहला मैच

Virat Kohli shikhar dhawan ajinkya rahane Rohit Sharma bhuvneshwar kumar