शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में शानदार जीत हासिल हुई। टॉस जीतकर केशव महाराज ने टीम इंडिया को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में 278 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम ने 45.5 ओवरों में 279 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। ये मेजबान टीम की इस सीरीज में पहली जीत है। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में अफ्रीका टीम की बराबरी कर ली।
Shikhar Dhawan ने जीत के बाद केशव को कहा धन्यवाद
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद शिखर धवन ने मैच जीतने के बाद कहा कि ये मुकाबला तो शानदार रहा लेकिन उस तरह नहीं हुआ जिस तरह टीम ने योजना बनाई थी। गब्बर ने कहा,
"टॉस ने ज़बरदस्त काम किया, मैं ख़ुश हूं। केशव को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया (हंसते हुए)। खुशी है कि ओस सही समय पर आई। ईशान और श्रेयस ने बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छी साझेदारी भी की। ये एक शानदार मुकाबला था, लेकिन उस तरह नहीं हुआ जिस तरह हमनें योजना बनाई थी।"
Shikhar Dhawan ने की युवा गेंदबाजों की तारीफ
शिखर धवन ने युवा गेंदबाजों की तारीफ करते हुए आगे कहा,
"योजना के अनुसार पहले 10 ओवरों में गेंदबाजों से खूब रन बटोरने की थी क्योंकि हम जानते थे कि बीच के ओवरों में यह मुश्किल हो सकता है। जब ओस आई, तो आप देख सकते थे कि यह आसान हो गया है। गेंदबाजी इकाई से बहुत संतुष्ट हैं, वे सभी युवा हैं और यह उनके लिए अच्छी सीख है, खासकर शाहबाज के लिए। सभी युवा खिलाड़ियों पर मुझे गर्व है कि उन्होंने इतनी मैचयूरिटी दिखाई।"
दूसरे मैच में भी Shikhar Dhawan का बल्ला रहा शांत
दूसरे वनडे मैच में भी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का बल्ला खामोश रहा। वें टीम के लिए छोटी पारी खेल कर आउट हो गए। उन्होंने टीम के लिए 13 रन जोड़े, जबकि दूसरे गेंदबाज शुभमन गिल कगिसो रबाडा की गेंद पर 28 रन पर आउट हो गए। इनके अलावा संजू सैमसन ने टीम के लिए एक बार बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया और टीम के लिए 30 रन की नाबाद पारी खेली।
टीम के स्टार श्रेयस अय्यर और ईशान किशन रहे। ईशान ने टीम के लिए 93 रन और अय्यर ने 113 रन बटोरे। ऐसे प्रदर्शन के बदौलत भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतने में कामयाब हुआ। इस जीत के साथ ही अब दोनों टीमें इस सीरीज में 1-1 से बराबरी में हैं।