VIDEO: "ओह B#@$% वाले", अपनी ही टीम की खराब फील्डिंग पर शिखर धवन ने खोया आपा, स्टंप माइक में कैद हुई गालियों की आवाज

Published - 01 Apr 2023, 02:21 PM

Shikhar Dhawan ने अपनी ही टीम के खिलाड़ियों को दी गंदी गालियां, स्टंप माइक में कैद हुई आवाज, देखें VI...

आईपीएल सीजन 16 का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। पंजाब की टीम इस सीजन में मयंक अग्रवाल की जगह नए कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ पहली बार मैदान पर उतरे। हालांकि, मौहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में धवन कप्तानी का प्रेशर ठीक ढंग से झेलते हुए नहीं आ रहे है। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह दूसरी पारी में फिल्डिंग के दौरान खिलाड़ियों पर आपा खो बैठे और बीच मैदान पर ही गाली-गलोज करते हुए कैमरे में कैद हो गए है। इसका अंदाजा आप खुद इस वायरल वीडियो को देखकर लगा सकते है।

Shikhar Dhawan ने बीच मैदान में किया अपशब्दो का प्रयोग

No description available.

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) दूसरी पारी में 191 रनों के स्कोर को बचाने के लिए मैदान पर उतरे थे। इस दौरान उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में भानुका राजपक्षे की जगह उन्होंने हरफनमौला खिलाड़ी ऋषि धवन का सब्स्टिट्यूट किया था। लेकिन, वह किसी काम नहीं आ सके और धवन के पहले ही ओवर में कुल 15 रन आ गए थे। इसके बाद से वह मैदान पर कुछ बौखलाए हुए दिखाई दे रहे थे।

इसी बीच केकेआर की तरफ से रसेल और वेंकटेश अय्यर गेंदबाजो की धुनाई कर रहे थे। इसी बीच शिखर धवन तिलमिला उठे और अपना गुस्सा फिल्डर्स पर निकालने लगे। यह घटना दूसरी पारी के 11 ओवर में कैमरे में कैद हुई। इस दौरान गेंदबाजी राहुल चहर कर रहे थे। तभी फिल्डर्स ने कुछ ऐसा कर दिया। जिसके बाद वह मैदान पर ही भड़क उठे और अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगे। हालांकि, इस बात का पता नहीं चल सका है कि वह किस खिलाड़ी पर अपना गुस्सा निकाल रहे है।

https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1642161079521546240

Shikhar Dhawan की शानदार बल्लेबाजी

No description available.

केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर शिकर धवन (Shikhar Dhawan) को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। जो कि काफी कारगर साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 192 रनों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य का बनवाने में सलामी बल्लेबाज धवन की अहम भूमिका रहीं। उन्होंने 29 गेंदो में 6 चौको की मदद से 137.93 के शानदार स्ट्राइक रेट से 40 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

यह भी पढ़ें - पंजाब के बल्लेबाजों ने की शाहरुख खान की टीम की कुटाई, तो खुशी से झूम उठीं प्रीति जिंटा, वायरल हुआ VIDEO

Tagged:

Andre Russell shikhar dhawan Rahul Chahar PBKS vs KKR Venktesh Iyer