भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आगामी वेस्टइंडीज बनाम भारत वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले हैं। इस सीरीज के लिए भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। हाल ही में शिखर धवन इंग्लैंड दौरे पर भी टीम इंडिया के लिए वनडे सीरीज में ओपन करते हुए नजर आए थे।
लेकिन एक भी मैच में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपने गब्बर अवतार में बल्लेबाजी नहीं कर पाए। इंग्लिश टीम के खिलाफ शिखर ने 3 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने क्रमश: 31, 9 और 1 रन बनाया है। इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद उनकी टीम में जगह को लेकर सवालिया निशान खड़ा हो गया है।
अगर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) वेस्टइंडीज सीरीज पर भी फ्लॉप होते हैं तो उन्हें वनडे फॉर्मेट से भी हाथ धोना पड़ सकता है। क्योंकि उन्हें रिपलेस करने के लिए 5 युवा खिलाड़ी तैयार बैठे हैं।
1. संजू सैमसन
दायें हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने साल 2013 में टीम इंडिया के लिए पदार्पण कर दिया था। लेकिन इसके बाद लगातार उनका टीम से अंदर- बाहर होने का सिलसिला जारी रहता है। हाल ही में आयरलैंड के दौरे पर उन्हें प्लेइंग एलेवन में शामिल किया गया था, जहां उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की पहली फिफ्टी जड़ी थी।
इसके अलावा संजू सैमसन को वनडे फॉर्मेट में सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका मिला है। इस इकलौते मैच में उन्होंने 46 रनों की पारी खेली थी। संजू आक्रमकता के अलावा संयम से बल्लेबाजी करने का भी हुनर रखते हैं जो उन्हें शिखर ध्वन (Shikhar Dhawan) के विकल्प के रूप में पेश करता हैं।
2. पृथ्वी शॉ
मुंबई की ओर से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के विकल्प के रूप में देखे जाने वाले खिलाड़ी है। उन्हें खेल के सभी प्रारूपों में भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य के रूप में जाना जाता है। आईपीएल में उनके प्रदर्शन ने उनके अद्भुत प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।
जिसके चलते वह ओपनिंग पोजीशन के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की जगह लेने के लिए एक आदर्श उम्मीदवार हैं। रणजी से लेकर विजय हजारे में पृथ्वी शॉ मुंबई के लिए नियमित ओपनर रहे हैं और आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी यही भूमिका निभाते हैं। पावरप्ले का इस्तेमाल करते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में रन बटोरने में इस बल्लेबाज को महारथ हासिल है।
3. शुभमन गिल
शुभमन गिल भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों के दस्ते के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाज है। पारंपरिक रूप से क्रिकेट की किताब के शॉट्स खेलने में माहिर इस खिलाड़ी ने टेस्ट फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की की हुई है। लेकिन वनडे और टी20 फॉर्मेट में गिल को उतने मौके नहीं मिल पाए हैं।
बात की जाए शुभमन गिल के अबतक के बेस्ट प्रदर्शन की तो उन्होंने गाबा के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की जीत की नींव 91 रनों की शानदार पारी खेलकर रखी थी। लाल गेंद का ये खिलाड़ी सफेद गेंद के मुताबिक भी अपने खेल को ढाल सकता है। इसका मुजायरा उन्होंने आईपीएल में दिया है। जिसके चलते शुभमन गिल भी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को भविष्य में रिपलेस करने का दमखम रखते हैं।
4. ऋतुराज गायकवाड़
इंडियन प्रीमियर लीग और घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भी उन सलामी बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल है, जो शिखर धवन से उनकी जगह छीनने का दम रखते हैं। हालांकि फिलहाल अभी तक वे इंटरनेशनल स्टेज पर खुद को साबित नहीं कर पाए हैं। टीम में दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी में उन्हें मौका बेहद कम मैचों में मिल पाता है।
ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए अभी तक एक भी वनडे मैच नहीं खेला है, हालांकि उनके हिस्से में 9 टी20 इंटरनेशनल मैच आए हैं। जिसमें उन्होंने 123 के स्ट्राइक रेट के साथ 135 रन बनाए हैं। वनडे फॉर्मेट के हिसाब से ऋतुराज के खेलने का तरीका ज्यादा असरदार हो सकता हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट भविष्य में शिखर धवन की जगह ऋतुराज का रुख कर सकता है।
5. ईशान किशन
बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम इंडिया का जरूरी हिस्सा बनते जा रहे हैं। अपने ताबड़तोड़ अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले ईशान को भविष्य में शिखर धवन की जगह लेते हुए देखा जा सकता है। मौजूदा समय में वो टीम इंडिया के साथ ओपनिंग बल्लेबाज के बैकअप के रूप में ही जुड़े हुए है।
ईशान किशन को केएल राहुल, शिखर धवन या रोहित शर्मा की गौर मौजूदगी में ही प्लेइंग एलेवन में मौका मिलता है। उन्होंने भारत के लिए 3 एकदिवसीय मैचों में 88 रन बनाए हैं। जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। ईशान को मुख्य तौर से टी20 फॉर्मेट में अधिक मौके मिले हैं। अगर वे इसी फॉर्म को बरकरार रखते हैं तो वनडे में भी शिखर धवन की जगह लेने के दावेदार बन जाएंगे।