VIDEO: चाहर ने सिर पर लगाया केक, ईशान ने की मस्ती, तो Shikhar Dhawan के साथ रोहित-विराट ने किया सौतेला बर्ताव
Published - 06 Dec 2022, 05:28 AM

धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इस समय टीम इंडिया के साथ बांग्लादेश में है। इंडियन टीम इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर है। वहीं उन्होंने वहां बीते दिन यानी 5 दिसंबर को अपना 37वां जन्मदिन मनाया। पूरी भारतीय टीम ने 'गब्बर' का ये जन्मदिन बेहद ही यादगार बना दिया। टीम इंडिया के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने जन्मदिन के जश्न का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया। आइए देखते हैं कि किस अंदाज में भारतीय टीम ने शिखर के 37वें जन्मदिन को खास बनाया है.......
Shikhar Dhawan के 37वें जन्मदिन को टीम इंडिया ने बनाया खास
मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में मिली शिकस्त के एक दिन बाद भारतीय खिलाड़ियों ने मिलकर शिखर धवन का जन्मदिन मनाया। उनके 37वें जन्मदिन भारतीय टीम के साथ बांग्लादेश में सेलिब्रेट किया। उनके इस बर्थ-डे को टीम ने काफी यादगार बना दिया है। वहीं उन्होंने अपने बर्थ-डे के जश्न का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया।
'गब्बर' ने वीडियो का कैप्शन लिखा, ‘टीम इंडिया के साथ बर्थ-डे सेलिब्रेशन।’ उनके इस वीडियो में केएल राहुल, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, राहुल द्रविड़ और वॉशिंगटन सुंदर भी शरीक होते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं केक कटिंग के दौरान कोच द्रविड़ ताली बजाते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन टीम इंडिया के दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली इस वीडियो में कहीं पर भी नजर नहीं आ रहे हैं।
Shikhar Dhawan की अगुवाई में भारतीय टीम ने गंवाई वनडे सीरीज
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए नजर आए थे। उनकी कप्तानी में टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में कड़ी शिकस्त का सामना किया था। सीरीज के दो मुकाबले बारिश के चलते रद्द कर दिए गए थे। हालांकि सीरीज का पहला मैच पूरा खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। परिणामस्वरूप टीम के हाथों 1-0 से हार लगी।
अब शिखर बांग्लादेश के दौरे पर वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके पहले मुकाबले में उनक बल्ला शांत रहा। लेकिन अगले मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद जरूर रहने वाली है। बता दें कि अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 'गब्बर' ने वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने पिछले 10 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर