दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने किया ये अनोखा कारनामा, बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Published - 09 Nov 2020, 09:48 AM

खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग-2020 में दूसरा क्वालीफायर 2 दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से अबु धाबी के जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने हैदराबाद को 17 रन से हराकर पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची हैं. वहीं दिल्ली की टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इस मैच के दौरान एक रिकॉर्ड अपने नाम किया.

जीत के साथ दिल्ली की टीम पहुंची आईपीएल के फाइनल में

आईपीएल के इस सीजन में सभी टीमों के बीच एक से बड़कर एक मुकाबला देखने को मिला. लेकिन इस बार दूसरे क्वालीफायर में डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को हराकर दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची हैं.

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद शानदार बालेबाजी करते हुए उन्होंने हैदराबाद की टीम के सामने 190 रन का लक्ष्य रखा, जबाव में उतरी सनराइजर्स हैदरबाद की टीम 8 विकेट के नुकसान सिर्फ 172 रन ही बना सकी.

जिसके बाद अपनी अच्छी गेंदबाजी और फील्डिंग के दमपर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस मुकाबले को आसानी से जीत लिया और इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची. जहां उसे चार बार चैंपियन रह चुकी मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेलना होगा.

शिखर धवन ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड

दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इस मैच में 50 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156.00 का रहा. धवन संदीप शर्मा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए थे.

शिखर धवन दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इसी के साथ धवन दिल्ली डेयरडेविल्स/ दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से 600+ का स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं. इस दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर अपने आप को साबित किया.

धवन से पहले साल 2018 में ऋषभ पंत यह कारनामा कर चुके हैं. पंत ने आईपीएल 2018 में 14 मैचों में 52.61 की औसत और 173.60 के स्ट्राइक रेट से 684 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने एक शतक पर 5 अर्धशतक जड़े थे. वहीं धवन ने भी दो शतक और चार अर्धशतक जड़े हैं.

आईपीएल के इस सीजन में किया शानदार प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग-2020 के सीजन में सबसे ज्यादा अगर रन किसी ने बनाए है तो वो किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल हैं. जिन्होंने 14 मैच खेलकर 55.83 की औसत से 670 रन बनाए. वहीं शिखर धवन इस रेस में दूसरे स्थान पर मौजूद उन्होंने 16 मैच खेलकर 46.38 की औसत से 603 रन बना. अगर वो अगले मैच में यानी फाइनल में 67 रन और बना लेते हैं, तो ऑरेंज कैप उनके सिर पर सज सकती हैं.