न्यूजीलैंड के खिलाड़ी अर्धशतक जड़ते ही Shikhar Dhawan ने ODI में हासिल किया खास मुकाम, पूरे किए इतने हजार रन∼
शुक्रवार यानी 25 नवंबर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। ऑकलैंड के ईडन पार्क में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच खेला गया। न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को शिखर ने बेहतरीन शुरुआत दिलाने के साथ-साथ उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 12 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं।
Shikhar Dhawan ने लिस्ट ए में किए 12 हज़ार रन पूरे
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पिछले कुछ समय से वनडे क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। कई सालों तक टीम से बाहर रहने के बाद गब्बर ने बेहद ही शानदार कम्बैक किया है। वहीं इन दिनों वह न्यूज़ीलैंड दौरे पर टीम इंडिया की एकदिवसीय सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं।
इस सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला गया। मैच में शिखर ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने 77 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 72 रन की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने अपने लिस्ट ए में 12 हजार रन पूरे किए। उन्होंने इस मुकाबले में अपने करियर का 39वां अर्धशतक भी जड़ा।
Shikhar Dhawan-Shubman Gill के बीच हुई शानदार साझेदारी
टीम को कमाल की शुरुआत दिलवाने के साथ शिखर धवन ने दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ भी शतकीय साझेदारी निभाई। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 139 गेंदों पर 124 रन की तूफ़ानी साझेदारी की। हालांकि लॉकी फर्ग्यूसन ने शुभमन को आउट कर इस आतिशी साझेदारी का अंत किया।
गिल अपनी पारी के दौरान एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बना सके। वहीं शिखर को टिम साउदी ने फिन एलन के हाथों कैच आउट करवाया। इसी के साथ बता दें कि इस दौरे के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है, जिसके चलते धवन वनडे सीरीज के तीनों मुकाबलों में भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।