Shikhar Dhawan: कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई. हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन तो किया. लेकिन एक-दो मैच खराब होने के कारण उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. शिखर धवन उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं. बता दें कि टीम इंडिया के इस ओपनर बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह बनाई. लेकिन 1 या 2 मैचों में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें बीसीसीआई टीम से बाहर कर दिया गया. इसके बाद बीसीसीआई पर खिलाड़ी का करियर बर्बाद करने का आरोप लगा .
Shikhar Dhawan की तरह बर्बाद हुआ जितेश शर्मा का करियर!
इसी कड़ी में अब बीसीसीआई ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की तरह एक और खिलाड़ी का करियर बर्बाद करने का मन बना लिया है. इस खिलाड़ी में फर्क सिर्फ इतना है कि इसने अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है. बता दें कि हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा हैं. बता दें कि जितेश शर्मा को आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की टीम में जगह मिली है. लेकिन कल आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में उन्हें मौका नहीं मिला.
जितेश शर्मा को नजरअंदाज किया जा रहा है
टीम मैनेजमेंट ने जितेश शर्मा पर संजू सैमसन को तरजीह दी. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. जितेश के साथ ऐसा तीन बार हो चुका है. उनका चयन टीम में होता है. लेकिन खेलने का मौका नहीं दिया गया. बता दें कि इस साल जितेश का चयन श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी हुआ था.
लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाला यह बल्लेबाज अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. साथ ही यह खिलाड़ी अकेले दम पर मैच का रुख पलट सकता है. लेकिन टीम मैनेजमेंट ने अभी तक उन्हें कोई मौका नहीं दिया है.
जितेश शर्मा का आईपीएल करियर
जितेश शर्मा अगर अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. उनके आईपीएल करियर पर नजर डालें तो जितेश ने 26 आईपीएल मैचों में 159.24 की स्ट्राइक रेट से 543 रन बनाए हैं. जितेश ने आईपीएल में 33 छक्के और 44 चौके लगाए हैं. जितेश शर्मा ने 90 टी20 मैचों में 2096 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : अर्जुन तेंदुलकर ने लगाई अपने दोस्त की सिफारिश, जल्द टीम इंडिया में एंट्री देने की उठाई मांग