Shikhar Dhawan: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का हाल में ही पत्नी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) से तलाक हुआ है. शिखर लंबे समय से कोर्ट में केस लड़ रहे थे. आयशा मुखर्जी अगल होने के बाद धवन इन दिनों वह अकेले जीवन गुजार रहे हैं. मगर वह सोशल मीडिया पर काफी एंक्टिव रहते हैं. उन्होंने करवा चौथ (Karva Chauth 2023) के मौके पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने 'विवाहित महिलाओं'' को खास संदेश दिया.
Shikhar Dhawan ने करवा चौथ पर दिया खास संदेश
भारत में हर साल करवा चौथ (Karva Chauth 2023) का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. जिसमें विवाहित महिलाए अपने पति परमेश्वर की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है. इस साल भी बुधवार (1 अक्टूबर) को महिलाएओं ने भारतीय संस्कृति के अनुसार करवा चौथ का महापर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ सेलिब्रेट किया.
इस खास मौके पर अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) से अलग हो चुके शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने एक वीडियो शेयर किया. . उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है जिसमें उन्होंने करवा चौथ पर सभी पतियों का सावधान किया है. जिसमें धवन ने सूचित करते हुए कहा,
''सभी भाईयों को सूचित किया जाता है कि करवा चौथ के दिन सावधानी और धीरज से काम लें, क्योंकि भूखी शेरनी और भी ज्यादा खतरनाक होती है.''
Shikhar Dhawan का इसी साल आयशा से हुआ तलाक
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन (Shikar Dhawan) इन दिनों मुश्किल समय गुजर रहे हैं. किसी केपरिवार टूटने का दर्द भंली भाती समझा जा सकता है. धवन ने अपने से काफी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) से साल 2012 में शादी की थी. शिखर की यह पहली शादी थी. जबकि उनकी पत्नी की दूसरी.
धवन ने आयशा के प्यार में उनकी दो बेटी रिया और आलिया को भी अपना लिया था, लेकिनमिस अंडरस्टैंडिंग की वजह से दोनों के रिलेशनशिप में दरार आई. लंब समय तक चली अमबन के बाद दोनों ने इस साल 4 अक्टूबर को तलाक ले लिया. धवन का एक बेटा भी है. जिससे मिलने की कोर्ट ने उन्हें इजाजत भी दें दी है. बता दें टीम इंडिया से बाहर चल रहे धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. जहां उनकी मजेदार रिल्स देखने को मिलती रहती है.
यहां देखें वीडियो..
यह भी पढ़े: इन भारतीय क्रिकेटर की पत्नियों ने पहली बार रखा करवा चौथ का व्रत, खास अंदाज में किया चांद का दीदार