पाकिस्तान खिलाड़ियों की कुटाई करने का विंडीज खिलाड़ी को मिला महंगा ईनाम, तोहफे में दी गई करोड़ों की जमीन-जायदाद

author-image
Nishant Kumar
New Update
Sherfane Rutherford gets acre land in the USA Against Pakistan Team

Pakistan team: कनाडा में जीT20 में लीग खेली गई. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान समेत तमाम देशों के क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. यह मैच ब्रैम्पटन के सीएए सेंटर में सरे जगुआर और मॉन्ट्रियल टाइगर्स के बीच खेला गया था. इस मैच में एक खिलाड़ी ने पाकिस्तानी खिलाड़ी की जमकर खबर ली और शानदार पारी खेली. इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी.

Pakistan team के गेंदबाज की कैरेबियाई बल्लेबाज ने ली जमकर खबर

publive-image

कनाडा में खेली जा रही ग्लोबल टी20 कनाडा लीग 2023 का फाइनल मैच ब्रैम्पटन के सीएए सेंटर में सरे जगुआर और मॉन्ट्रियल टाइगर्स के बीच खेला गया. खिताबी मुकाबले में मॉन्ट्रियल की टीम ने 5 विकेट से ट्रॉफी अपने नाम की. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सरे जगुआर टीम ने 130 रन बनाए, जिसके जवाब में मॉन्ट्रियल टीम ने मैच की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत हासिल की. टीम की जीत के हीरो रहे शेरफेन रदरफोर्ड. उन्होंने विपक्षी टीम के सभी गेंदबाजों (Pakistan team )की जमकर धुनाई की.

अयान खान की गेंदबाजी के शेरफेन ने उड़ाए परखच्चे

शेरफेन रदरफोर्ड ने नाबाद 38 रन बनाए. उन्होंने आंद्रे रसेल के साथ शानदार साझेदारी की और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की. शेरफेन रदरफोर्ड ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 38 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चोक और 2 छक्के भी लगाए. इस दौरान सभी गेंदबाजों की जमकर खबर ली. इस दौरान सरे जगुआर की ओर से खेलते हुए पाकिस्तानी गेंदबाज (Pakistan team ) इफतिखार अहमद  की भी धुनाई की. इस प्रदर्शन के कारण उन्हें फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

इनाम में मिली आधा एकड़ जमीन

हालाँकि, शेरफेन रदरफोर्ड ने न केवल इस मैच में बल्कि टूर्नामेंट के अधिकांश मैचों में ऐसा ही प्रदर्शन किया. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजा गया. इसके लिए उन्हें पुरस्कार स्वरूप अमेरिका में आधा एकड़ जमीन उपहार स्वरूप मिली. इसके अलावा ग्लोबल टी20 कनाडा लीग 2023 के फाइनल मैच की बात करें तो इस मैच में सरे जगुआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 130 रन बनाए. जवाब में मॉन्ट्रियल टाइगर्स की टीम ने आखिरी गेंद पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.

ये भी पढें : मेरे लिए लक्ष्य मायने नहीं रखता”, निकोलस पूरन ने भारतीय बल्लेबाजों पर कसा तंज, इस बयान से सूर्या-शुभमन को लगेगी मिर्ची!

PAKISTAN TEAM sherfane rutherford GT20 Canada 2023