IPL 2023 के 16वें सीजन से पहले सभी फ्रेंचाइजी कोच्ची में चल रहे ऑक्शन में काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. इस बार फ्रेंचाइजी नए खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगाकर फैंस को हैरान कर देने पर मजबूर कर रही है.
वहीं जैसे ही वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) का नाम आया कम फ्रेंचाइजियों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. वहीं आईपीएल के 16वें सीजन से पहले शेरफेन अनसोल्ड रहे.
Sherfane Rutherford को IPL में मिला खरीददार
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) ने साल 2019 में आईपीएल में अपना डेब्यू किया था. उन्हें साल 2019 में 7 और 2022 में 3 मैचों में खेलने का मौका मिला. बता दें कि शेरफेन अभी तक आईपीएल में कुछ 10 मैच खेले है. जिसमें 2 विकेट ही अपने नाम कर पाए हैं. उनके साधारन प्रदर्शन के चलते किसी फेंचाइजी ने बाली नहीं लगाई.
वहीं अगर बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ 106 रन बनाए हैं. इस खिलाड़ी के यह आंकड़े थोड़ा निराशाजनक है क्योंकि रदरफोर्ड विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं.
लेकिन वह पिछले कुछ सालों में आईपीएल में बेस्ट नहीं दे पाए हैं. यह कारण है कि वह इस सीजन के लिए अनसोल्ड रहे. जबकि इससे पहले साल 2020 में हैदराबाद ने 2 करोड़ का खरीदा था.
वेस्टइंडीज की टीम में 2 साल नहीं मिली जगह
24 साल के शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) पिछले 2 साल से वेस्टइंडीज की टीम से बाहर चल रहे हैं. साल 18 में डेब्यू करने वाले रदफॉर्ड ने अपना आखिरी मुकाबला वेस्टइंडीज के लिए साल 2020 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था.
उन्हें मात्र 2 सालों में सिर्फ 6 मैचों का हिस्सा बनाया गया. जिसके बाद इस खिलाड़ी बाहरी लीग खेलने फैसला लिया है. शेरफेन विश्व की कई टी20 लीगों में खेल चुके हैं. ऐसे में उनसे उम्मीद होगी कि वह आईपीएल में भी अपनी बॉलिंग और बैटिंग से कमाल दिखाए.
किस टीम ने खरीदा: अनसोल्ड
बेस प्राइज: 1.5 करोड़
यह भी पढ़े: IPL 2023: मयंक अग्रवाल के नाम पर छिड़ा बिडिंग वॉर, SRH ने बिगाड़ा CSK का खेल, करोड़ों रुपये लुटाकर मारी बाजी