VIDEO: हसंगा की गुगली का शिकार हुए शेल्डन जैक्सन, आप भी देखिए पड़ने के बाद कैसे गेंद ने बदला कांटा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
VIDEO- Wanindu Hasaranga Sends Back Sheldon Jackson For A Golden Duck With His Ripping Googly

आईपीएल 2022 के खेले जा रहे छठे मुकाबले में शेल्डन जैक्शन (Sheldon Jackson) और वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) की जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. दोनों के बीच पहली ही गेंद पर हुई इस भिडंत में केकेआर को जबरदस्त नुकसान झेलना पड़ा. मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के ही टॉस प्रक्रिया हुई. जिसका पक्ष फाफ डु प्लेसी की ओर रहा. उन्होंने टॉस जीतकर फिल्डिंग का फैसला किया जो टीम के लिए सही साबित हुई. वानिन्दु हसरंगा ने अपनी गेंदबाजी का जबरदस्त कमाल दिखाया और उनकी गुगली से शेल्डन जैक्शन (Sheldon Jackson) भी नहीं बच पाए.

गुगली से हुई बल्लेबाज की टक्कर, पहले ओवर में दे बैठे विकेट

 Hasaranga Sends Back Sheldon Jackson For A Golden Duck PC- Twitter

दरअसल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरूआत बेहद खराब रही. पावर प्ले का भले ही टीम ने सही इस्तेमाल किया लेकिन, विकेट फेंकने का सिलसिला भी जारी रहा. सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर का बल्ला एक बार फिर शांत रहा और बिना कुछ खास स्कोर किए वापस पवेलियन लौट गए. रहाणे भी आज के मुकाबले में उम्मीद पर खरे नहीं उतर सके.

कप्तान श्रेयस अय्यर पर सभी की निगाहें टिकी हुई थी. लेकिन, आते के साथ ही उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट खेले और अपने विकेट देकर चले गए. नीतीश राणा से लेकर बिलिंग्स और नरेन भी आकर वापस पवेलियन चलते बने. इसके बाद शेल्डन जैक्शन (Sheldon Jackson) बल्लेबाजी के लिए उतरे. लेकिन, वो पहली ही गेंद को नहीं पढ़ सके और उनका गुगली से सामना हुआ जिसके आगे उन्होंने घुटने टेक दिए.

9वें ओवर में कुछ इस तरह आइट हुए जैक्शन

https://twitter.com/SportsHustle3/status/1509183795681177608?s=20&t=nuoINkBPEmb1iBC0JxIS_Q

दरअसल ये पूरा मामला 9वें ओवर का है जब शेल्डन की टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी. लेकिन, मैच के शुरूआत से ही लगातार विकेट ले रहे वानिन्दु हसरंगा की मानसिकता को शेल्डन भी नहीं पढ़ सके और उन्हें अपना महत्वपूर्ण विकेट पहली ही गेंद पर गंवा पड़ा. 9वें ओवर में हसरंगा की स्पेल की आखिरी गेंद खेलने आए शेल्डन जैक्शन (Sheldon Jackson) ने शॉट मारने की कोशिश की. लेकिन, गेंद ऑफ स्टंप से पड़कर सीधा अंदर की ओर जाकर मिडिल स्टंप को उड़ाती हुई गई और गोल्डन डक होकर केकेआर के विकेटकीपर सीधा पवेलियन लौट गए.

IPL 2022 Wanindu Hasaranga Sheldon Jackson