IPL 2022 के लिए जारी नीलामी में वेस्टइंडीज के पेसर शेल्डन कॉट्रेल (Sheldon Cottrell) को लेकर भी कुछ टीमों में दिलचस्पी दिखी. पंजाब किंग्स की ओर से इस टूर्नामेंट में डेब्यू कर चुके 32 साल के इस तेज गेंदबाज ने भी ऑक्शन में अपना नाम दिया था. हालांकि इस टूर्नामेंट में वो कुछ खास छाप नहीं छोड़ सके हैं. शायद यह बड़ा कारण है कि उन्हें 15वें सीजन के मेगा ऑक्शन में एक भी खरीददार नहीं मिल सका और शेल्डन कॉट्रेल (Sheldon Cottrell) अनसोल्ड रह गए.
आईपीएल में छाप छोड़ने में खास सफल नहीं हो सके थे कॉट्रेल
साल 2020 में इस विंडीज खिलाड़ी ने पंजाब किंग्स की ओर से पहली बार आईपीएल टूर्नामेंट में डेब्यू किया था. इसके बाद पिछले साल वो अनसोल्ड रह गए थे. हालांकि इस साल उन्होंने एक बार फिर अपना नाम नीलामी के लिए दिया और उन्हें यकीन था कि कोई न कोई टीम उनके अनुभव पर भरोसा जरूर जताएगी. आईपीएल के 13वें सीजन में उन्हें पंजाब मैनेजमेंट ने कुल 6 मुकाबले में खेलने का मौका दिया था. 6 मैच में गेंदबाजी करते हुए शेल्डन कॉट्रेल (Sheldon Cottrell) ने 6 विकेट झटके थे. उन्होंने 8 की इकोनॉमी रेट से रन दिए थे.
इस फ्रेंचाइजी ने जताया कैरेबियाई गेंदबाज पर भरोसा
32 साल के मीडियम पेसर शेल्डन कॉट्रेल (Sheldon Cottrell) अबू धाबी टी20 लीग में कप्तानी भी कर चुके हैं. पिछले साल उन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित भी किया था. अब तक वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कुल 39 मैच खेले हैं और 7 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च करते हुए कुल 46 विकेट अपने नाम किए हैं. वनडे क्रिकेट में उन्होंने 5 की इकोनॉमी रेट से 52 विकेट निकाले हैं. यानी व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन लगभग अच्छा रहा है और कई अलग-अलग टी20 लीग का उन्हें अनुभव भी है. लेकिन, आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने उनमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. इसलिए उन्हें अनसोल्ड की कैटेगरी में जाना पड़ा.
बेस प्राइज- 75 लाख
मिलने वाली राशि-
खरीदने वाली टीम- अनसोल्ड