6,6,4,4,4... विदेशी सरजमीं पर सूर्या का कहर, चुन-चुन कर गेंदबाजों की ली रिमांड, तूफानी पारी खेल मचाई सनसनी

author-image
Nishant Kumar
New Update
विदेशी सरजमीं पर Surya का कहर, चुन-चुन कर गेंदबाजों की ली रिमांड, तूफानी पारी खेल मचाई सनसनी

Surya: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं. वह अजीबोगरीब शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं. वह मैदान की चारों दिशाओं में शॉट लगाने में माहिर हैं. इसी वजह से उन्हें भारत का मिस्टर 360 कहा जाता है. सूर्या (Surya)फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर हैं, जहां वेस्टइंडीज और भारत के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. इसी बीच उनके जैसा एक बल्लेबाज सामने आया है, जिसने विदेशी धरती पर बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

Surya ने खेली समझदारी भरी पारी

 Shehan Jayasuriya , major league cricket

दरअसल, 28 जुलाई शुक्रवार को अमेरिका में खेले जा रहे मेजर लीग क्रिकेट में क्वालीफायर मैच खेला गया. ये मैच सिएटल ऑर्कास और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच हुआ था. इस मैच में सिएटल ऑर्कास ने 9 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में सिएटल ऑर्कास की ओर से खेलते हुए शेहान जयसूर्या (Surya)ने शानदार बल्लेबाजी की. साथ ही उन्होंने इस मैच में काफी समझदारी से बल्लेबाजी की. इस परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

शेहान जयसूर्या ने 31 रन बनाए

 Shehan Jayasuriya , major league cricket

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शेहान जयसूर्या (Surya) ने 4 चौकों की मदद से 31 रनों की नाबाद पारी खेली. हालांकि इस दौरान उन्होंने 34 गेंदों का सामना किया. लेकिन इस दौरान उन्होंने जो साझेदारी की वह अद्भुत थी. जयसूर्या ने क्विंटन डी कॉक के साथ नाबाद 125 रन की साझेदारी की. इस दौरान क्विंटन डी कॉक ने तूफानी बल्लेबाजी की, जबकि जयसूर्या ने उनका साथ दिया और शानदार साझेदारी की. इसके चलते सिएटल ऑर्कास की टीम ने यह मैच जीत लिया. इस जीत के साथ सिएटल ओर्कास की टीम फाइनल में पहुंच गई है.

कैसा था शेहान जयसूर्या का इंटरनेशनल करियर

जानकारी के लिए बता दें कि शेहान जयसूर्या (Surya) एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं. उन्होंने पारिवारिक कारणों से 29 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लियाथा. इसके बाद वह अपने पूरे परिवार के साथ श्रीलंका छोड़कर अमेरिका चले गए. तब से वह लीग क्रिकेट खेलते हैं। शेहान जयसूर्या के अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो 2015 में श्रीलंकाई टीम के लिए वनडे डेब्यू करने वाले शेहान ने कुल 12 वनडे और 18 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 436 रन बनाए और 6 विकेट भी लिए.

ये भी पढें :वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल में हुआ बदलाव, अब 15 अक्टूबर को नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का मैच! जय शाह ने खुद दिया ऑफिशियल अपडेट

Major League Cricket