शेफाली ने 'सुपर-वुमेन' बनकर लपका हैरतअंगेज कैच, डाइव लगाकर जमीन से 2 इंच ऊपर लपकी गेंद

WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रही शेफाली वर्मा (Shefali Verma) ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में अपनी छाप छोड़ दी है। ना सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि अपनी फील्डिंग के द्वारा भी उन्होंने पूरे मैच में गर्दा उड़ाये रखा। मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच में उन्होंने पहले 84 रन की शानदार पारी खेली। वहीं इसके बाद जब फील्डिंग की बारी आई तो उन्होंने एक गजब का कैच लपका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Shefali Verma ने लपका हैरतअंगेज कैच

330971130 916650066430829 2752879723967429859 n

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रन का विशालकाय स्कोर बोर्ड पर लगाया गया था। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स की ओर से भी शुरुआत में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की गई, स्मृति मंधाना और सोफिया डिवाइन ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 4.2 ओवर में 41 रन जोड़ डाले थे। हालांकि इसी मौके पर शेफाली वर्मा (Shefali Verma) के लाजवाब कैच ने आरसीबी की पारी पर पूरी तरह से पानी फेर दिया।

तेज गति से रन बटोरने की फिराक में सोफिया डिवाइन की ओर से चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ की दिशा में एक करारा प्रहार किया। गेंद बल्ले से गोली की रफ्तार से निकली। लेकिन बीच में शेफाली वर्मा आई गईं, उन्होंने मुंह के बल डाइव लगाकर गेंद को लपका। हैरानी की बात ये है कि गेंद जमीन से सिर्फ 2 इंच ऊपर ही रह गई थी। इस शानदार कैच को देखकर ऑन फील्ड अंपायर भी यकीन नहीं कर पाए। जिसके बाद नतीजा देने के लिए उन्होंने थर्ड अंपायर का सहारा लिया, अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें – मारिजाने कैप ने घुटना टेक कर जड़ा गगनचुंबी SIX, तो गुस्से से तिलमिला गईं RCB की गेंदबाज, वायरल हुआ VIDEO