Shefali Verma-Smriti Mandhana ने खोल दिए दक्षिण अफ्रीका के धागे, टेस्ट को बना डाला ODI, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके शतक
Shefali Verma-Smriti Mandhana ने खोल दिए दक्षिण अफ्रीका के धागे, टेस्ट को बना डाला ODI, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके शतक

Shefali Verma-Smriti Mandhana: भारत की पुरुष टीम जहां वेस्टइंडीज में फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका से भिड़ने के लिए तैयार है। वहीं भारत की महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को घर में धूल चटा दी है। दरअसल, भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच एकमात्र टेस्ट खेला जा रहा है।

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की दोनों ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। दोनों खिलाड़ियों ने बिना विकेट खोए शतक ठोके हैं। दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट मैच की तरह नहीं बल्कि वनडे मैच की तरह शतक ठोके हैं। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि दोनों ने कितनी गेंदों पर शतक ठोका

Shefali Verma -Smriti Mandhana ने जड़े शतक

  • दरअसल, टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो बिल्कुल सही फैसला साबित हुआ।
  • क्योंकि पहले विकेट के लिए भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा (Shefali Verma )और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 250 से ज्यादा का स्कोर बोर्ड पर लगाया।
  • इसके साथ ही दोनों ओपनर ने शतक भी जड़ा है। शुरुआत में शेफाली-स्मृति ने जरूर धीमा खेला।
  • लेकिन एक क्रीज पर जमने के बाद दोनों ने अपने शॉट खेलना शुरू किया और तेजी से रन बनाए।

दोनों खिलाड़ियों ने शतक जड़ा

  • टेस्ट मैच होने के बावजूद शेफाली वर्मा (Shefali Verma ) ने 113 गेंदों में और मंधाना (Smriti Mandhana) ने महज 122 गेंदों में शतक जड़ा।
  • आपको बता दें कि हरियाणा से आने वाली शेफाली ने इस शतक में 15 चौके और 2 छक्के लगाए।
  • यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक है। वही मंधाना ने अपने शतक में कुल 19 चौके लगाए।
  • पिछले चार अंतरराष्ट्रीय मैचों में मंधाना का यह चौथा शतक है। मालूम हो कि भारत की उपकप्तान मंधाना ने वनडे सीरीज में लगातार दो शतक जड़े थे।

स्मृति मंधाना हुई  आउट

  • खबर लिखे जाने तक शेफाली वर्मा (Shefali Verma ) 141 रन बनाकर नाबाद खेल रही हैं।
  • मंधाना (Smriti Mandhana) 149 रन बनाकर आउट हो गईं। उन्हें भी डेलमी टकर ने अपना शिकार बनाया।
  • मंधाना ने अपनी इस विशाल पारी में कुल 27 चौके और 1 छक्का लगाया। अगर टीम इंडिया के स्कोर की बात करें तो उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें : शुभमन गिल ने कप्तान बनते ही दिखाई दादागिरी, अपने ही जिगरी दोस्त के कराई टीम में एंट्री