IND vs IRE: भारतीय टीम इस समय जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में आयरलैंड दौरे पर है, जहां आयरलैंड और भारत के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच खेला जा चुका है. जिसमें भारत ने बारिश से बाधित मुकाबले में डकवर्थ लूइस नियम के अनुसार 2 रनों से जीत हासिल की और सीरीज पर 1-0 की बढ़त भी बनाई. इसी बीच आयरलैंड टीम की 31 साल के खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.
IND vs IRE श्रृंखला के बीच इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास
आयरलैंड और भारत (IND vs IRE) के बीच खेली जा रही सीरीज के दौरान संन्यास लेने वाली आयरलैंड की मध्यक्रम बल्लेबाज शाउना कवानाघ ने एक दशक तक अपने देश की सेवा की. इसके बाद उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर विराम लगाने का फैसला किया है. 31 वर्षीय कावानाघ ने आयरलैंड के लिए 27 वनडे और 58 टी20 मैच खेले, जिनमें से आखिरी मैच सितंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप क्वालीफायर में खेला था.
Shauna Kavanagh brings down the curtain on a wonderful international career.
— Ireland Women’s Cricket (@IrishWomensCric) August 17, 2023
110 caps to her name, including 27 ODIs and 58 T20Is.
Thank you Shauna, for everything. 🏏 ☘️ #BackingGreen #ThankYouShauna pic.twitter.com/asQOVjz7ei
2 बार वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे
शाउना कवानाघ ने आयरलैंड (IND vs IRE)के लिए 2016 और 2018 टी20 विश्व कप खेला और इस साल भी वह टीम का हिस्सा थीं. उन्हें हाल ही में नीदरलैंड के खिलाफ टी20I के लिए चुना गया था लेकिन उन्हें कोई गेम नहीं मिला। हालाँकि, वह अपने क्लब, पेमब्रोक क्रिकेट क्लब और इवोक सुपर सीरीज़ में स्कॉर्चर्स के साथ खेलना जारी रखेंगी .
शाउना कवानाघ का क्रिकेट करियर
21 अप्रैल, 1992 को डबलिन में जन्मी शाउना ने 24 अप्रैल, 2011 को कोलंबो में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू (टी20) किया . उन्होंने 26 अप्रैल 2011 को कोलंबो में नीदरलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया . आयरलैंड की मध्यक्रम बल्लेबाज शौना कैरियर की बात करें तो उन्होंने 27 वनडे मैचों की 20 पारियों में 10.84 की औसत और 46.71 की स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाए हैं. शाउना ने गेंदबाजी में भी अपना हाथ आजमाया है. उन्होंने वनडे में 1 विकेट भी लिया है. इसके अलावा उन्होंने 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 41 पारियों में 10.78 की औसत और 84.35 की स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाए. इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 37 रन रहा है.
ये भी पढ़ें : अर्जुन तेंदुलकर ने लगाई अपने दोस्त की सिफारिश, जल्द टीम इंडिया में एंट्री देने की उठाई मांग