IND vs AFG: दूसरे मैच से पहले ही टीम को लगा बड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने अचानक तीनो फॉर्मेट से किया संन्यास का ऐलान

Published - 14 Jan 2024, 06:40 AM

shaun marsh retires from professional career during ind vs afg 2nd t20 match

IND vs AFG: भारतीय टीम इन दिनों घर पर अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेल रही है, जिसका पहला पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला गया. वहीं दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को खेला जाएगा. अब तक भारतीय टीम सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बनाए हुए हैं. भारत दूसरे मुकाबले में सीरीज़ पर कब्जा जमाने की नियत से उतरेगा, तो वहीं अफगानिस्तान दूसरा मैच जीतकर सीरीज़ पर 1-1 बराबरी करना चाहेगा. हालांकि दूसरे मुकाबले से पहले टीम को तगड़ा झटका लगा है. एक अनुभवी खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है.

IND vs AFG सीरीज़ से पहले तगड़ा झटका

दरअसल जहां एक तरफ भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच टी-20 सीरीज़ खेली जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग का आयोजन किया जा रहा हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज़ शॉन मार्श ने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. मार्श ने 10 मार्च 2023 को प्रथम श्रेणी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. हालांकि अब 10 महीने बाद उन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट से अलविदा लेने का फैसला किया.

बीबीएल में ले रहे थे हिस्सा

इंटरनेशल क्रिकेट से दूर होने के बाद शॉन मार्श बिग बैश में हिस्सा ले रहे थे. वे मेलबर्न रेनिगेड्स की ओर से इस बार शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. अपने आखिरी मुकाबले में मार्श ने 49 गेंदों में 64 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. बता दें कि मार्श आईपीएल इतिहास में ऑरेंज कैप जीतने वाले पहले खिलाड़ी भी बैं. उन्होंने आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के लिए अहम भूमिका निभाई है. अपने प्रोफेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के दौरान उन्होंने मेलबर्न रेनिगेड्स का शुक्रिया भी अदा किया.

शानदार करियर के मालिक

ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2008 में अपना डेब्यू करने वाले मार्श ने 38 टेस्ट मैच में 34.31 की औसत के साथ 2265 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा 73 वनडे मैच में उन्होंने 40.77 की औसत के साथ 2773 रन बनाए हैं. वहीं 15 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 18.21 की औसत के साथ 255 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके बल्ले से 6 शतक, जबकि वनडे में 7 शतक निकले हैं.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! एक साथ 7 विकेटकीपर को मिला चांस, फ्लॉप खिलाड़ी बना कप्तान

यह भी पढ़ें: ‘वो मेरे लिए भगवान हैं….’ रोहित-कोहली या द्रविड़ को नहीं बल्कि इस दिग्गज को दिया रिंकू सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय

Tagged:

IND vs AFG australia cricket team bbl 2023-24 Shaun Marsh
Alsaba Zaya

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।