टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले ढाई-तीन सालों से खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी खराब फॉर्म जितनी भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है उतना ही फैंस के लिए भी है। स्टार खिलाड़ी के बल्ले से लगभग तीन साल से शतक देखने को नहीं मिला है। अपने खराब फॉर्म के कारण वे अक्सर आलोचकों के सवालों के घेरे में रहे हैं। ऐसे में विराट के लिए आलोचकों को जवाब देने के लिए एशिया कप काफी अहम होने वाला है। वहीं टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एक बार फिर विराट को सपोर्ट करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
Virat Kohli को सपोर्ट करते हुए शास्त्री ने दिया बयान
विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम में जगह को लेकर चल रही बहस के बीच भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली का समर्थन किया है और कहा है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ फॉर्म में वापसी करेंगे। पूर्व कोच ने ने स्टार स्पोर्ट्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
‘‘फिटनेस, जीत की भूख और जुनून के मामले में अभी भी उसका कोई सानी नहीं है और वह इस जरूरी ब्रेक के बाद शानदार वापसी करेगा। मैने हाल ही में कोहली से बात नहीं की है लेकिन बड़े खिलाड़ी हमेशा समय पर चेत जाते हैं। एशिया कप से पहले लिया ब्रेक उसके लिये फायदेमंद होगा जिसमें उसने आत्ममंथन किया होगा। लोगों की याददाश्त बहुत कमजोर होती है और पाकिस्तान के खिलाफ वह अर्धशतक भी बना लेगा तो लोग सब कुछ भूल जाएंगे।’’
'Virat Kohli ने जो रूट की तुलना में तीन गुना मैच खेले हैं'
रवि शात्री ने बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा कि विराट ने अपने समकालीन केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर या जो रूट की तुलना में तीन गुना मैच खेले हैं। उन्होंने कहा,
‘‘मैने हाल ही में एक आंकड़ा देखा कि पिछले तीन साल में कोहली ने अपने समकालीन केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर या जो रूट की तुलना में तीन गुना मैच खेले हैं। वह तीनों फॉर्मेट में लगातार खेल रहा था जिसका असर पड़ा होगा। इसके बावजूद उसके जैसा फिट कोई और भारतीय क्रिकेटर नहीं है। वह एक मशीन है और उसके भीतर जीत की भूख और जुनून जस का तस है। हर बड़ा खिलाड़ी खराब दौर से गुजरता है और उससे सीखता है। उसे बस एक बड़ी पारी की जरूरत है।’’
Virat Kohli आएंगे एशिया कप 2022 में खेलते नजर
एशिया कप 2022 के आगमन में अब कुछ ही दिन शेष हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। वहीं, भारतीय टीम को रोहित शर्मा की अगुवाई में अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को खेलना है। टीम को अपने पहले मुकाबले में बाबर एंड कंपनी का सामना करना है। एशिया कप 2022 के लिए रवाना होने वाली टीम में विराट का नाम भी शामिल हैं। एक लंबे ब्रेक के बाद अब फैंस को उम्मीद होगी की विराट अपनी फॉर्म में वापिस करें और टीम के लिए बड़ी पारी खेले।