एमएस धोनी से कप्तानी छीन लेना चाहते थे विराट कोहली, खुद टीम इंडिया के पूर्व कोच ने कर दिया सनसनीखेज़ खुलासा

Published - 13 Jan 2023, 08:36 AM

एमएस धोनी से कप्तानी छीन लेना चाहते थे विराट कोहली, खुद टीम इंडिया के पूर्व कोच ने कर दिया सनसनीखेज़...

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को एमएस धोनी (MS Dhoni) का सबसे करीबी माना जाता है. अक्सर किंग कोहली को मिस्टर कूल की तारीफ करते हुए भी देखा गया है. धोनी के बाद विराट कोहली को टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया था. जिन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को कई बार शिखर पर भी पहुंचाया. वहीं कोहली का एक बड़ा राज सामने आया है. जब विराट को रेड बॉल क्रिकेट में कप्तान बना दिया गया था तो वह सफेद बॉल का भी कप्तान बनने माही से टीम के मेजबानी छीन लेना चाहते थे. इस बात का खुलासा टीम इंडिया के पूर्व कोच ने किया है.

कोच श्रीधर ने Virat Kohli के बारे में किया बड़ा खुलासा

R Sridhar
R Sridhar

साल 2007 में कप्तानी संभालने के बाद धोनी ने जनवरी साल 2017 टेस्ट की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया था. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही विराट को रेड बॉल की कैप्टेंसी सौंप दी गई. लेकिन साल 2016 में एक समय ऐसा भी आया जब विराट कोहली कप्तानी को लेकर काफी उत्साहित थे. जिसका खुलासा पूर्व फिल्डिंग कोच आर श्रीधर ने अपनी किताब माय डेज विद द इंडियन क्रिकेट में लिखा,

"2016 में एक समय ऐसा भी आया, जब विराट कप्तान बनने के लिए काफी उतावले थे - (सफेद गेंद वाली टीम के कप्तान). उन्होंने कुछ ऐसी बातें कहीं, जो बता रही थीं कि वे व्हाइट बॉल फॉर्मेट में भी कप्तानी चाहते हैं. एक शाम, रवि (तत्कालीन टीम डायरेक्टर) ने विराट को फोन किया था."

रवि शास्त्री ने फोन कर विराट को किया शांत

virat kohli interview ravi shastri

विराट कोहली (Virat Kohli) और रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की आपस में बाउंडेशन काफी अच्छी रही है. यह बात किसी से छुपी नहीं है. कोहली कई बार शास्त्री को अपना गुरू बता चुके हैं. क्योंकि वह हर मुश्किल समय में विराट के साथ नजर आते हैं और उनकी कमजोरियों को दूर करने के लिए सलाह भी देते रहते हैं. वहीं ऐसा ही कुछ साल 2016 में भी देखने को मिला था. जबत कोहली तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनना चाहते थे तो रवि शास्त्री ने उन्हें फोन कर कहा,

"रवि ने फोन पर विराट से कहा कि देखो विराट, लाल गेंद वाली क्रिकेट में एमएस (धोनी) ने आपको कप्तानी दी है. आपको उनका सम्मान करना होगा. वह सीमित ओवरों की क्रिकेट में भी आपको कप्तानी देंगे, लेकिन जब समय सही हो.

जब तक आप उनका सम्मान नहीं करेंगे तो कल जब आप कप्तान होंगे तो आपको टीम से सम्मान नहीं मिलेगा, चाहे कुछ भी हो रहा हो। आपको उनका सम्मान करना होगा, कप्तानी आपके पास आएगी, आपको इसके पीछे भागना नहीं है."

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: केन विलियमसन समेत 3 दिग्गज खिलाड़ी नहीं आएंगे भारत, न्यूज़ीलैंड ने T20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान

Tagged:

R. Sridhar विराट कोहली Virat Kohli रवि शास्त्री MS Dhoni Ravi Shastri एमएस धोनी
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.