"उनकी क्षमता के साथ न्याय नहीं हो रहा है" जड्डू के लिए प्लेइंग-11 से अक्षर को बाहर देख रवि शास्त्री ने जताई नाराजगी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ravindra Jadeja

घुटने की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर होने के बाद जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टी20I टीम में वापसी की। उनकी प्लेइंग-11 में वापसी की वजह से भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम से बाहर होना पड़ा है। वो भी ऐसे समय में जब वो इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन जड्डू की वापसी ने एक बार फिर उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है। अब टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भी नाराजगी जताई है।

Ravindra Jadeja की टीम में वापसी से खुश नहीं हैं पूर्व कोच?

Ravi Shastri Team India Former Head Coach

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद ऑलराउंडर अक्षर पटेल को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था। अक्षर पटेल ने वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया और टीम को मैच भी जिताया। अक्षर पटेल टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा हैं लेकिन जडेजा (Ravindra Jadeja) की वापसी की वजह से उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा। जिससे पूर्व कोच शास्त्री बिल्कुल खुश नहीं हुए और उन्होंने फैनकोड पर बात करते हुए कहा,

"जडेजा के खेल में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने अपनी क्षमता का एहसास कराया है। मुझे लगता है कि इस दौरे पर अक्षर पटेल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन एक बल्लेबाज के रूप में उनकी क्षमता के साथ न्याय नहीं हो रहा है। बल्लेबाजी विभाग की बात करें तो इन दोनों खिलाड़ियों में काफी प्रतिभा है। अगर वे इसी तरह से जारी रहे तो वे भारतीय टीम में काफी संतुलन जोड़ेंगे।"

Ravindra Jadeja की गैरमौजूदगी में अक्षर ने मचाया था तहलका

Axar Patel WI vs IND 2nd ODI

अक्षर पटेल ने हाल ही में खेली गई एकदिवसीय श्रृंखला में एक ऑलराउंडर के रूप में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया था। इस सीरीज में उन्हें टीम के लिए 3 में से केवल 2 मैचों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 85.00 की औसत से 85 रन बनाए। इसके अलावा बतौर गेंदबाज उन्होंने 5.50 की इकॉनमी से 2 विकेट लिए। अक्षर पटेल ने दूसरे वनडे में 35 गेंदों में नाबाद 64 रन की पारी खेली और 1 विकेट भी लिया। इस मैच में वह टीम के लिए हीरो रहे और अकेले दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई ।

ऐसा रहा Ravindra Jadeja का प्रदर्शन

Ravindra Jadeja

भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (64) के अर्धशतकीय और दिनेश कार्तिक की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत पहली पारी में 190/6 रन बनाए। कार्तिक ने टीम के लिए 19 गेंदों पर 41 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे। इस दौरान उनकी स्ट्राइक 215.79 की थी।

जबकि रवींद्र जडेजा ने 13 गेंदों में 16 रनों की पारी खेली और गेंद से एक सफलता हासिल की। भारत ने खेल के अंत में वेस्टइंडीज को 8 विकेट के नुकसान पर 68 रन से हरा दिया और पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली। भारत और वेस्टइंडीज दूसरा टी20 मैच 1 अगस्त को वार्नर पार्क में खेलने के लिए सेंट किट्स जाएंगे।

team india ravindra jadeja axar patel Ravi Shastri 2022