राहुल द्रविड़ के लाडले ने बचाई कप्तान मयंक अग्रवाल की लाज, 123 रन की शतकीय पारी खेल बने टीम के संकटमोचन

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Shashwat Rawat played a century innings of 124 runs in difficult conditions and saved the honor of captain mayank-agarwal

Mayank Agarwal: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN)  के बीच चल रहे पहले टेस्ट मुकाबले के बीच दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के दूसरे राउंड ने फैंस का रोमांच दुगुना कर दिया है। इस टूर्नामेंट के आखिरी राउंड में भी बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। दलीप ट्रॉफ़ी में इंडिया ए और इंडिया सी के बीच चल रहे मुक़ाबले के पहले दिन एक युवा बल्लेबाज ने शतकीय पारी खेल कर कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की लाज बचाने में मदद की और टीम की मैच में शानदार वापसी कराई।

यह भी पढ़ेंः 3 साल से नहीं मिला टीम इंडिया में मौका, अब दलीप ट्रॉफी में 3 विकेट लेकर इस गेंदबाज ने वापसी की भरी हुंकार

इंडिया ए की शानदार वापसी

इस मुकाबले में टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंडिया ए की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही। 36 के स्कोर पर टीम ने अपने 5 विकेट गवां दिए थे। इंडिया ए को पहला झटका पिछले मुकाबले में शतक जड़ने वाले प्रथम सिंह के रूप में लगा।

कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal), तिलक वर्मा (Tilak Verma) और रियान पराग (Riyan Parag) भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) ने एक बार फिर भारत सी की ओर से शानदार प्रदर्शन किया और 49 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद एक छोर से जिम्मा शाश्वर रावत ने संभाला।

Duleep Trophy में Shashwat Rawat ने ठोका शतक

पहले दिन मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की कप्तानी वाली टीम की खराब शुरुआत के बाद शाश्वत रावत (Shashwat Rawat) की पारी की बदौलत इंडिया ए इस मैच में वापसी करने में कामयाब रही। रावत ने 250 गेंदों का सामना करते हुए 124 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौक्के भी निकले। उन्होंने पिछले मैच में अपनी गेंदबाजी से टीम को जीत दिलाने वाले शम्स मुलानी के साथ 87 रन की साझेदारी की। उन्होंने अपने बल्ले से 76 गेंदों में 44 रनों का योगदानद दिया।

Shashwat Rawat के करियर पर एक नजर

23 वर्षीय शाश्वत रावत का जन्म उत्तराखंड में हुआ है। वह 2020 अंडर 19 विश्व कप में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे। इसी विश्व से वह पहली बार चर्चा में आए थे। करियर की बात करें तो शाश्वत रावत ने अब तक अपने घरेलू करियर में 16 फर्स्ट क्लास, 7 लिस्ट ए और 2 टी20 मुकाबले खेले हैं।

फर्स्ट क्लास में उन्होंने खेली गई 26 पारियों में 50.96 की कमाल की औसत से 1274 रन ठोके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले हैं। वहीं लिस्ट ए में शाश्वत ने 161 तो टी20 में 8 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ेंः 86 रन बनाकर शतक से चूके रवींद्र जडेजा ने बटोरी सुर्खियां, सोशल मीडिया पर फैंस ने खास अंदाज में की तारीफ

mayank aggarwal duleep trophy 2024 Shashwat Rawat India A vs India C