रिंकू सिंह को छोड़िए! ये बल्लेबाज था T20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने का असली हकदार, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

Published - 01 May 2024, 12:41 PM

Rinku Singh को छोड़िए! ये बल्लेबाज था T20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने का असली हकदार, आंकड़े दे रहे हैं गवाही 

Rinku singh: टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है, जिसमें 15 खिलाड़ियों को चुना गया है. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ रिंकू सिंह को स्क्वाड में शामिल नहीं किया है. उन्हें स्टैंडबाय में रखा गया है. वे विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम के प्रबल दावेदार थे.

भारत के लिए अब तक 15 टी-20 मैच खेलते हुए रिंकू सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया है. हालांकि रिंकू सिंह के अलावा भी एक खिलाड़ी विश्व कप 2024 में चुने जाने का असली हकदार था. ये खिलाड़ी आईपीएल 2024 में अपनी बल्लेबाज़ी से रिंकू के अलावा कई बल्लेबाज़ों को पीछे छोड़ चुका है.

Rinku singh इस वजह से हुए नज़रअंदाज़

  • रिंकू सिंह (Rinku Singh) की हालिया फॉर्म को देखते हुए शायद चयनकर्ताओं ने उनके उपर भरोसा नहीं जताया. आईपीएल 2024 में अब तक रिंकू की ओर से तूफानी बल्लेबाज़ी देखनो को नहीं मिली है, जैसा उन्होंने साल 2023 में दिखाई थी.
  • रिंकू ने अब तक खेले गए 9 मैच में 20.50 की औसत के साथ 123 रन बनाए हैं. जबकि भारत के लिए 15 मैच खेलने वाले रिंकू 89 की शानदार औसत के साथ 356 रन बना चुके हैं.
  • हालांकि भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 के लिए नज़रअंदाज़ कर दिया गया. उनकी जगह पर एक धाकड़ बल्लेबाज को टी-20 विश्व कप 2024 के लिए चुना जा सकता था, जिसने अपने हालिया प्रदर्शन से केवल भारत में ही नहीं बल्कि विश्व में अपनी गहरी छाप छोड़ी है.

इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए था मौका

  • रिकूं सिंह की जगह पर पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज़ शशांक सिंह को मौका मिलना चाहिए था, जिन्होंने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा कमाल किया है.
  • शशांक लगभग सभी मैच में पंजाब के लिए अक्रामक बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. इसके अलावा उनका स्ट्राइक रेट भी कमाल का रहा है.
  • हाल ही में केकेआर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शशांक ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 28 गेंद में 68 रन बनाए थे और 262 रनों के लक्ष्य को हासिल कर इतिहास रच दिया था.

ऐसा रहा है शशांक का हालिया प्रदर्शन

  • इस सीज़न शशांक सिंह ने पंजाब किंग्स को कई मुकाबले में जीत दिलाई है. गुजरात टाइंटस के खिलाफ वे 68 रनों की नाबाद पारी खेल चुके हैं, जबकि एसआरएच के खिलाफ उन्होंने 46 रनों का नाबाद योगदान दिया था.
  • अब तक खेली गई 9 पारियों में वे 5 बार नाबाद पवेलियन लौटे हैं. इस दौरान शशांक ने 65.75 की औसत और 182.64 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए 263 रन बनाए हैं.
  • अगर उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 में मौका मिलता तो शायद वे भारत के लिए कई तूफानी पारियां खेल सकते थे.

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वॉड का ऐलान होते ही डूबा इन 3 खिलाड़ियों का करियर, अब भारत के लिए नहीं खेलेंगे क्रिकेट, चयनकर्ता ने किया कंफर्म!

Tagged:

team india IPL 2024 Rinku Singh T20 World Cup 2024 Shashank Singh