टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले फ्लॉप खिलाड़ी शिवम दुबे हुए बाहर, अब इस खतरनाक ऑलराउंडर की कराई टीम इंडिया में एंट्री

author-image
Nishant Kumar
New Update
Shashank Singh , Shivam Dube , Team India, T20 World Cup 2024

Shivam Dube: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने यूएसए और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलना है. लेकिन मेगा इवेंट से पहले 15 सदस्यीय टीम के लिए चुने गए लगभग हर खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब नजर आ रहा है. खासकर अपना पहला आईसीसी इवेंट खेलने जा रहे शिवम दुबे ने तो इतना बड़ा मौका मिलने के बाद हैरान कर दिया है.

मेगा इवेंट के लिए चयन के बाद से उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इसके चलते उनकी जगह को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. संभावना है कि उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है. लेकिन उनकी जगह कौन शामिल हो सकता है ये बड़ा सवाल है? कौन हो सकता है उनका रिप्लेसमेंट जानते हैं.

टीम इंडिया में Shivam Dube को रिप्लेस कर सकता ये खिलाड़ी

  • आपको बता दें कि आईसीसी ने सभी टीमों को 25 मई तक अपनी टीम में बदलाव करने की छूट दी है.
  • इसके तहत टीम इंडिया के स्क्वॉड में शिवम दुबे (Shivam Dube) की जगह शशांक सिंह को चुना जा सकता है.
  • शिवम को उनकी पावर हिटिंग और लगातार रन बनाने की वजह से भारतीय टीम में जगह मिली है.
  • लेकिन भारतीय टीम में चुने जाने के बाद उनकी फॉर्म में लगातार गिरावट देखने को मिली.
  • वह लगातार बल्ले से संघर्ष करते दिखे. ऐसे में उनकी खराब फॉर्म का खामियाजा भारत को वर्ल्ड कप में भुगतना पड़ सकता है.

शशांक सिंह का प्रदर्शन शानदार रहा

  • शिवम दुबे (Shivam Dube) के लगातार गिरते प्रदर्शन को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि अब उन पर चयनकर्ताओं के फैसलों की गाज गिर सकती है.
  • उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को चुना जा सकता है, शशाक सिंह भी एक अच्छा विकल्प हैं, जो मेगा इवेंट में कारगर साबित हो सकते हैं.
  • आपको बता दें कि शशांक का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में काफी अच्छा रहा है.
  • उन्होंने पंजाब किंग्स को कई हारे हुए मैचों में जीत दिलाई है.
  • ऐसे में अगर इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में मौका मिलता है. तो ऐसा ही कुछ वर्ल्ड कप में भारत के लिए भी काम आ सकता है.
  • आपको बता दें कि शशांक सिंह बॉलिंग का भी ऑप्शन देते हैं. वो लेग ब्रेक स्पिनर होने के साथ मीडियम फास्ट गेंदबाजी भी कर सकते हैं. ऐसे में वो एक बड़ा रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं.

शशांक सिंह का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन

  • अगर आईपीएल 2024 में शशांक सिंह (Shashank Singh) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 14 मैचों में 44.42 की औसत और 164 की स्ट्राइक रेट से कुल 354 रन बनाए हैं.
  • इसके अलावा उन्होंने 2 अर्धशतक लगाने के साथ ही 28 चौके और 21 छक्के भी जड़े हैं. आंकड़ों से समझा जा सकता है कि उन्होंने यहां कितना प्रभावी प्रदर्शन किया है. ऐसे में अगर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिलता है तो हाई प्रेशर मैच में खुद को साबित कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: “इस सफर को हमेशा याद…”, दिनेश कार्तिक ने नॉकआउट मैच खेलने से पहले ही कर दिया संन्यास का ऐलान, दिया भावुक बयान

team india Shivam Dube Shashank Singh T20 World Cup 2024