Shashank Singh: 14 मई की रात को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे महज 28 रनों की पारी खेल कर पवेलीयन लौट गए। हालांकि उनकी इस छोटी पारी में उन्होंने खूब शानदार बल्लेबाजी की। रहाणे का कैच शशांक (Shashank Singh) ने लपका। जिसे देखकर अजिंक्य रहाणे को बहुत बड़ा झटका लगा। रहाणे लगाने तो छक्का चाहते थे लेकिन शशांक सिंह (Shashank Singh) ने उससे कैच में तब्दील कर दिया।
Shashank Singh ने रहाणे के नचक्के को किया कैच में तब्दील
कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2022 की शुरुआत से ही खराब फॉर्म में नजर आ रहे हैं। जिस वजह से उन्हे टीम की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप भी कर दिया गया था। लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में वह शानदार बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं।
वहीं 14 मई को सनराइजर्स हैरदाबद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अजिंक्य रहाणे ने बहुत ही शानदार बैटिंग की, लेकिन वह ज्यादा समय तक पिच पर नहीं टिक पाए। रहाणे ने 24 गेंदों में 6 छक्के जड़कर 28 रन अपने खाते में जोड़े। लेकिन उमरान मलिक के ओवर में जब रहाणे ने गेंद को बाउन्ड्री के पार लगाने की कोशिश की तब शशांक (Shashank Singh) ने हैरतअंगेज कैच लपकर अजिंक्य को पवेलीयन की राह दिखा दी।
https://twitter.com/ManviNautiyal/status/1525520626571653120
ये वाकया कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के 8वें ओवर में देखने को मिला। उमरान मलिक ने अपने ओवर की पहली 5 गेंदों में 9 रन लुटाए, लेकिन ओवर की 6ठी गेंद पर उन्होंने रन लुटाने का सिलसिला खत्म कर रहाणे का विकेट लिया। 8वें ओवर की छठी गेंद मलिक ने 146 kmph की रफ्तार की गेंद फेंकी। रहाणे ने मलिक की इस गेंद का फायदा उठाने की सोची।
जिस वजह से उन्होंने उनकी इस गेंद का जवाब कट-शॉट जड़कर दिया। रहाणे का ये शॉट शानदार जरूर था लेकिन शशांक डीप पॉइंट बाउन्ड्री की तरफ चौंकने होकर फील्डिंग कर रहे थे। जैसे ही सिंह ने हवा में गेंद देखी तो उन्होंने दौड़ लगाकर कैच लपक लिया।