IPL 2024 में भारत को मिल गए दूसरे धोनी-युवराज, अपने दम पर जिता रहे हैं हारी हुई बाजी, बाकी 9 टीमों में खौफ

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2024 में भारत को मिल गए दूसरे धोनी-युवराज, अपने दम पर जिता रहे हैं हारी हुई बाजी, बाकी 9 टीमों में खौफ

IPL 2024 का 17वां सीजन खेला जा रहा है. यह कारवां धीरधीरे फाइनल की ओर बढ़ रहा है. टूर्नामेंट ने आधा सफर तय कर लिया है. अभी तक 70 में से 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से महफिल लूट ली है. कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिन्होंने धोनी-युवराज की तरह विस्फोटक बल्लेबाजी कर गहरी छाप छोड़ी है. वहीं हम आपको इस लेख में दो ऐसे युवा प्लेयर्स की जोड़ी के बारे में बता रहे हैं जिनकी तुलना धोनी-युवराज की जोड़ी से की जा रही है. आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं...

IPL 2024 में इन 2 प्लेयर्स ने लूट लिया मेला

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) में विराट कोहली और दिनेश कार्तिक से लेकर युवा खिलाड़ियों का बोलबाला देखने को मिला है. आईपीएल एक मात्र ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया के लिए दांवा पेश कर सकते हैं.
  • तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और उमरान मलिक जैसे युवा खिलाड़ी भारतीय टीम को आईपीएल से ही मिले हैं.
  • वहीं 17वें सीजन में जिन अनकैप्ड खिलाड़ियों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन प्लेयर्स का नाम शशांक सिंह (Shashank Singh) और आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) है. जिन्होंने मौजूदा समय में पंजाब किंग्स के लिए कमाल की बल्लेबाजी की है.

धोनी-युवराज की जोड़ी से हो रही है तुलना

  • शशांक सिंह (Shashank Singh)और आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) की तुलना टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी और सिक्सर किंग युवराज सिंह से हो रही है. दोनों खिलाड़ियों ने आक्रामक अंदाज में IPL 2024 में मैच फिनिश किए हैं. इन दोनों प्लेयर्स ने धमदार बल्लेबाजी की है.
  • इरफान पठान से लेकर कई पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवा टैलेंट की शान में कसीदें पढ़ चुके हैं. फैंस लगातार सोशल मीडिया पर शशांक-आशुतोष को टीम इंडिया में शामिल करने की बात कर रहे हैं.
  • इसका फैसला आने वाले कुछ महीनों में साफ हो जाएगा. दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बनाते हैं या फिर आईपीएल के धुरंधर ही बनकर रह जाएंगे?

शशांक ने IPL 2024 में खेली धमाकेदार पारियां

  • पहले शशांक सिंह (Shashank Singh) की बात करते हैं. शशांक पंजाब किंग्स के उन खिलाड़ियों में एक हैं. जिन्हें प्रीति जिंटा ने नीलामी के दौरान गलती से खरीद लिया था. लेकिन, उनकी यह गलती टीम के लिए फायदे का सौदा साबित हो रही है.
  • शशांक ने गुजरात के खिलाफ 29 गेंदों में नाबाद 61* रनों की पारी खेली थी. हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 47 और मुंबई के विरूद्ध 41 रन बनाए. उन्होंने यह सभी पारिया कम गेंदों में खेली. गौर करने वाली बात यह कि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180 के आसपास रहा है.

आशुतोष शर्मा ने 200 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से कूटे रन

  • अब आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) की शर्मा की बात करते हैं. इस युवा खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 200 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से रन कूटे हैं. शर्मा बल्लेबाजों के लिए काल बनकर मैदान पर आते हैं. उन्हें पंजाब की टीम ने 4 मैचों में शामिल किया. इस दौरान उन्होंने 52.00 की बेहतरीन औसत से 156 रन बनाए हैं.
  • इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 205.26 का रहा है जो कि अपने आप में काबिले तारीफ है. मुंबई के खिलाफ पंजाब भले ही मैच हार गई हो, लेकिन, आशुतोष शर्मा ने 61 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर बता दिया कि वह कभी भी मैच का रूख पटल सकते हैं.

यह भी पढ़े:  T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को झटका, IPL 2024 के बीच सूर्यकुमार यादव को लेकर आया हैरान करने वाला अपडेट

indian cricket team Shashank Singh IPL 2024 Ashutosh Sharma