IPL 2022: सनराजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज शशांक सिंह (Shashank Singh) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अंतिम ओवर में लगातार 3 छक्के लगाकर खुब सुर्खियां बटोरीं. इस युवा बल्लेबाज ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया. शशांक सिंह से छोटी लेकिन दमदार पारी देखने के बाद लोगों ने इनके बारे में सर्च करना शुरू कर दिया है. चलिए हम आपको विस्तार से शशांक सिंह के बारे में बताएंगे.
Shashank Singh ने अपनी बल्लेबाजी से जीता फैंस का दिल
आईपीएल का 40वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइंटस के बीच खेला. जिसमें युवा बल्लेबाज शशांक सिंह (Shashank Singh) ने अपने प्रदर्शन से लोगों को काफी प्रभावित किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने इस मुकाबले में गुजरात के सामने 196 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. जिसमें लास्ट ओवर में धमाकेदार पारी खेलकर शशांक सिंह ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
किसी भी टीम के लिए अंतिम ओवर काफी मायने रखा है. इस ओवर में खेल बन या बिगड़ जाता है. लेकिन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शशांक सिंह (Shashank Singh) ने 6 गेदों में 25 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान इनके बल्ले से 3 छक्के और 1 चौका देखने को मिला. शशांक सिंह का बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 400 से ऊपर का रहा. जिसे देखकर फैंस हैरत में रह गए. इस युवा बल्लेबाज ने लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) के ओवर में लगातार तीन छक्के जड़कर सुर्खियां बटोरी हैं.
कौन हैं शशांक सिंह?
शशांक सिंह (Shashank Singh) की इस धाकड़ पारी के बाद लोगों ने इनके बारे में सर्च करना शुरू कर दिया है. इस खिलाड़ी ने मुंबई की धरती पर जन्म लिया है. इनका परिवार छत्तीसगढ़ से बिलॉन्ग करता है. इन्होंने अपने करियर की शुरूआत मुंबई से ही की है. इन्होंने 2019 में उन्होंने ओडिशा के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. पहले मैच में शशांक बल्ले से कुछ खास धमाल नहीं मचा पाए थे, उन्होंने 8 रन बनाए 2 विकेट अपने नाम किये थे.
हैदराबाद ने इस खिलाड़ी को 20 लाख में खरीदा
सनराजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज शशांक सिंह (Shashank Singh) ने पैसा वसूल प्रदर्शन किया है. आने वाले मैचों में टीम क लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं. वैसे उनकी इस पारी के बाद हैदराबाद इन्हें ऊपर बल्लेबाजी करने भी भेज सकती है. बता दें कि, सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में शशांक सिंह को 20 लाख रुपये में खरीदा था.
इससे पहले इस खिलाड़ी को आईपीएल में अपने हाथ आजमाने का मौका नहीं मिला. साल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे, लेकिन डीसी ने एक भी मैच खिलाए बिना ही उन्हें रिलीज कर दिया था. साल 2019 में शशांक को राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 30 लाख रुपए में खरीदा था और 2021 में रिटेन भी किया था. लेकिन यहां भी उन्हें प्लेइंग-XI में मौका नहीं दिया गया. हालांकि अब हैदराबाद ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और उन्होंने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सबको रोमांचित किया.