जो गली क्रिकेट खेलने लायक नहीं है क्रिकेटर, उसे अगरकर ने वर्ल्ड कप टीम में सीधे दी जगह, भारत के हार का बन सकता है कारण

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Shardul Thakur was not entitled to a place in Team India for ODI World Cup 2023

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. शायद ये पहली बार हुआ है कि भारत में हो रहे विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान श्रीलंका में किया गया है. 5 सितंबर को बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया. टीम लगभग वहीं है जो इस समय एशिया कप खेलने के लिए श्रीलंका में मौजूद है. इस टीम में एक ऐसा भी खिलाड़ी है जिसका चयन कर टीम इंडिया ने बड़ी गलती कर दी है.

इस ऑलराउंडर की नहीं बनती थी जगह

Shardul Thakur Shardul Thakur

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए घोषित टीम इंडिया में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को जगह मिली है. शार्दुल ठाकुर टीम में जगह उनके प्रदर्शन से ज्यादा इस वजह से मिली है कि वे रोहित शर्मा के पंसदीदा हैं और मुंबई से आते हैं. अन्यथा गेंदबाजी और बल्लेबाजी में खासकर वनडे क्रिकेट में शार्दुल का प्रदर्शन वैसा नहीं रहा है जिसके आधार पर उन्हें विश्व कप की टीम में शामिल कर लिया जाए.

महंगे साबित रहे हैं शार्दुल ठाकुर

Shardul Thakur Shardul Thakur

31 साल के शार्दुल बॉलिंग ऑलराउंडर के रुप में खेलते हैं लेकिन उनके वनडे करियर पर नजर डालें तो 40 मैचों में उन्होंने 59 विकेट हासिल किए हैं. ये आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि इन्हें विकेट तो मिलते हैं लेकिन शार्दुल के विकेट लेने का औसत जहां 29.11 है वहीं उनकी इकोनॉमी 6.17 है जो वनडे क्रिकेट के लिहाज से परेशान करने वाली है.

बल्लेबाजी में भी कमाल नहीं दिखा पाए हैं

Shardul Thakur Shardul Thakur

टेस्ट क्रिकेट में शार्दुल ने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं लेकिन वनडे क्रिकेट में उनका बल्ला अबतक कमाल दिखाने में सफल नहीं हो पाया है. 40 वनडे मैचों में शार्दुल के बल्ले से 1 फिफ्टी की मदद से सिर्फ 318 रन निकले हैं. इस दौरान उनका औसत 17.66 रन रहा है. एक ऐसे खिलाड़ी जिससे निचले क्रम में रन की अपेक्षा की जा ही है उसका औसत 18 से भी कम हो तो ये चिंता करने वाली बात है. बहरहाल, शार्दुल विश्व कप (World Cup 2023) की टीम में जगह बना चुके हैं देखना होगा कि उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.

ये भी पढ़ें- “गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में”, अफगानिस्तान ने हार कर भी जीते करोड़ों दिल, भारतीय फैंस ने खास अंदाज में बढ़ाया हौसला

team india Ajit Agarkar Shardul Thakur World Cup 2023 ODI World Cup 2023