W,W,W,W,.., रणजी ट्रॉफी में आया शार्दुल ठाकुर का तूफान, अकेले ही आधी से ज्यादा टीम को भेजा पवेलियन

author-image
Nishant Kumar
New Update
W,W,W,W,.., रणजी ट्रॉफी में आया Shardul Thakur का तूफान, अकेले ही आधी से ज्यादा टीम को भेजा पवेलियन

Shardul Thakur: दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद शार्दुल ठाकुर को बाहर कर दिया गया था. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया गया. लेकिन आज उन्होंने जो कर दिखाया है. वह बेहद ही शानदार है. शार्दुल ने रणजी में कहर बरपाते हुए 6 विकेट लेकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए है. मुंबई की ओर से खेलते हुए शार्दुल ने शुक्रवार को असम के खिलाफ घातक गेंदबाजी की और महज 21 रन देकर 6 विकेट लिए. उनकी दमदार गेंदबाजी की खूब तारीफ हो रही है.

Shardul Thakur ने 6 विकेट लिए

Shardul Thakur Shardul Thakur

दरअसल, रणजी ट्रॉफी में मुंबई और असम के बीच मैच खेला गया. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का ऐलान किया. शार्दुल ठाकुर ने मुंबई के पहले गेंदबाजी करने के फैसले को पूरी तरह सही साबित किया. ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी की और विरोधियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. रणजी ट्रॉफी में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 10 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट लिए. तेज गेंदबाज के शानदार प्रदर्शन की बदौलत असम की टीम लंच ब्रेक से पहले 84 रन पर ऑलआउट हो गई.

असम 84 रन पर ऑलआउट हो गई

Shardul Thakur Shardul Thakur

आपको बता दें कि चौथे ओवर में असम के परवेज मुशर्रफ को शार्दुल ने 2 रन पर बोल्ड कर दिया, जिसके बाद मोहित अवस्थी ने दूसरे ओपनर राहुल हजारिका को आउट किया. शम्स मुलानी ने दो झटके देकर असम की पारी को तहस-नहस कर दिया. इसके बाद शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)ने एक के बाद एक झटके दिए. उन्होंने एससी घाडिगावकर (4), कप्तान दानिश दास (5), क्रुणाल शर्मा (2), सचिन लाचित (2) और दिबाकर जोहोरी (0) को आउट किया। तुषार देशपांडे ने एक विकेट लिया, असम 32.1 ओवर में 84 रन पर ऑलआउट हो गई.

Shardul Thakur ने खतरनाक फॉर्म में वापसी के संकेत दिए

6 विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के शानदार प्रदर्शन ने उनके खतरनाक फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए हैं. इस खतरनाक फॉर्म का फायदा सीएसके को आगामी आईपीएल सीजन में मिल सकता है. आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने नीलामी में शार्दुल को 4 करोड़ रुपये में खरीदा था.

यानी 2 साल बाद वह फिर से चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए खेलते नजर आएंगे. इसके अलावा अगर शार्दुल के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 11 टेस्ट मैचों में 31 विकेट लिए हैं. उनके नाम 47 वनडे में 65 विकेट और 25 टी20I में 33 विकेट हैं। बल्लेबाजी में भी वह प्रभावी रहे हैं. उनके खाते में 700 से ज्यादा रन दर्ज हैं. शार्दुल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5 अर्धशतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें : VIDEO: रवींद्र जडेजा ने सरफराज खान को करवाया RUN-OUT, तो गुस्से में रोहित शर्मा ने फेंकी टोपी, दी गंदी-गंदी गालियां

team india Ranji trophy Shardul Thakur