KKR ने किया बाहर तो शार्दुल ठाकुर ने मचाया हाहाकार, विजय हजारे ट्रॉफी में झटके विकेट पर विकेट, गंभीर को दिखाया आईना

Published - 01 Dec 2023, 11:15 AM

shardul thakur took 2 wickets against saurashtra in vijay hazare trophy 2023 after released

Shardul Thakur: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का विश्व कप 2023 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. इसी वजह से शुरुआती कुछ मैचों के बाद उन्हें प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया था. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी 20 सीरीज में भी शामिल नहीं है. माना जा रहा था कि साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान भी उन्हें टीम इंडिया में जगह न मिले लेकिन शार्दुल को साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है. लेकिन KKR टीम ने उन्हें इस आईपीएल 2024 सीजन में रिलीज कर दिया है. जिसके बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2023) में अपने खतरनाक प्रदर्शन से हाहाकार मचा दिया है.

सौराष्ट्र को 144 रन पर शार्दुल ने समेटा

Shardul Thakur
Shardul Thakur

साउथ अफ्रीका दौरे पर चयन के बाद शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपना जलवा दिखाया. सौराष्ट्र के खिलाफ हुए मैच में मुंबई की तरफ से खेलते हुए इस ऑलराउंडर ने बेहतरीन गेंदबाजी और सौराष्ट्र को 144 के मामूली स्कोर पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. शार्दुल ने 8 ओवर में 2 मेडन फेंकते हुए सिर्फ 37 रन देकर 2 विकेट लिए.

इस एक फॉर्मेट में मिली जगह

Shardul Thakur
Shardul Thakur

भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका में 3 टी 20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका दिया गया है. WTC 2023 के फाइनल में गेंद और बल्ले से उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. इसी वजह से साउथ अफ्रीका की तेज पिचों पर होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है.

Shardul Thakur का ऐसा रहा है अब तक का करियर

Shardul Thakur
Shardul Thakur

32 साल के शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने भारत की तरफ से 10 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी 20 खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 305 रन और 30 विकेट, वनडे में 329 रन और 65 विकेट, टी 20 में 69 रन और 33 विकेट दर्ज हैं. टी 20 में उन्हें बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला है. टी 20 फॉर्मेट में शार्दुल को बेहद कम मौके मिलते हैं और वनडे फॉर्मेट में हार्दिक और रवींद्र जडेजा की वजह से वे अंदर बाहर होते रहते हैं. अगर साउथ अफ्रीका दौरे पर मौका मिलता है और वे अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं तो फिर इस फॉर्मेट में उनका स्थान पक्का हो सकता है.

ये भी पढ़ें- 3 दिवसीय टेस्ट के लिए BCCI ने किया एक टीम का ऐलान, सरफराज खान और हर्षित राणा समेत इतने खिलाड़ियों को दे डाला डेब्यू

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

Tagged:

team india Vijay Hazare Trophy 2023 kkr Shardul Thakur
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.