IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम (IND vs SA) की पहले ही टेस्ट में हालत टाइट हो गई। सेंचुरियन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में पहले तो सिर्फ केएल राहुल के अलावा कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाया। जैसे तैसे भारत ने 245 रन बनाये। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन पहला सेशन खत्म होने तक 392 रन ठोके और 147 रन की बढ़त भी हासिल की। भारत की ओर से इस बुरी हालत का एक खिलाड़ी जिम्मेदार है जो कि शायद भारत आते ही बड़ा ऐलान कर सकता है।
भारत के अरमानों पर फिरा पानी
अबकी बार जब टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए गई तो सभी का कहना था कि ये पहली बार प्रोटियाज सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। क्योंकि दक्षिण अफ्रीका इतिहास में अपनी सबसे कमजोर और अनुभवहीन टीम के साथ उतरा है। लेकिन फिर भी मेजबाजों ने भारत को कड़ी टक्कर दी है, आलम ये है कि तीसरे ही दिन टीम इंडिया के हाथों से जीत फिसलती हुई नजर आ रही है। इसका जिम्मेदार और कोई नहीं बल्कि तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को माना जा सकता है।
इस खिलाड़ी ने कटवाई टीम इंडिया की नाक
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) लंबे अरसे से टीम इंडिया के साथ है, ऑस्ट्रेलिया का 2020-21 वाला दौरा छोड़ दिया जाए तो इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास योगदान नहीं दिया है। लेकिन इसके बावजूद मैनेजमेंट उन्हें विदेशों में एक अतिरिक्त बल्लेबाजी के विकल्प होने के चलते चौथे गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल करता है।
लेकिन ठाकुर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। सेंचुरियन में खेले जा रहे IND vs SA टेस्ट में उन्होंने 19 ओवर में 101 रन खर्च कर सिर्फ 1 ही विकेट हासिल किया है। हालांकि वो विकेट डीन एल्गर का था लेकिन उसमें भी शार्दुल की गेंदबाजी प्रभावित करने वाली नहीं थी क्योंकि एल्गर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो गए। इसके अलावा बल्ले से भी उन्होंने सिर्फ 24 रन का योगदान दिया।
IND vs SA: भारत के हाथों से फिसल सकता है मैच
इसके साथ ही बात की जाए मैच की तो खबर लिखने तक दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन दूसरे सेशन की शुरुआत में 102 ओवर का खेल होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 397 रन बना लिए हैं और 152 रन की बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में दूसरी पारी में यदि भारत आता है तो उन्हें 400 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करना होगा ताकि दक्षिण अफ्रीका को ज्यादा से ज्यादा टारगेट दिया जा सके। दक्षिण अफ्रीका की ओर से दूसरे दिन डीन एल्गर 186 रन बनाकर आउट हुए लेकिन मार्को यान्सेन 73 रन पर नाबाद है।