दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटते ही ये फ्लॉप खिलाड़ी करेगा संन्यास का ऐलान! हर बड़े मौके पर कटवाता टीम इंडिया की नाक

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटते ही ये फ्लॉप खिलाड़ी करेगा संन्यास का ऐलान! हर बड़े मौके पर कटवाता टीम इंडिया की नाक

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम (IND vs SA) की पहले ही टेस्ट में हालत टाइट हो गई। सेंचुरियन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में पहले तो सिर्फ केएल राहुल के अलावा कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाया। जैसे तैसे भारत ने 245 रन बनाये। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन पहला सेशन खत्म होने तक 392 रन ठोके और 147 रन की बढ़त भी हासिल की। भारत की ओर से इस बुरी हालत का एक खिलाड़ी जिम्मेदार है जो कि शायद भारत आते ही बड़ा ऐलान कर सकता है।

भारत के अरमानों पर फिरा पानी

Dean Elgar and David Bedingham had a century stand in quick time, South Africa vs India, 1st Test, Centurion, 2nd day, December 27, 2023

अबकी बार जब टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए गई तो सभी का कहना था कि ये पहली बार प्रोटियाज सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। क्योंकि दक्षिण अफ्रीका इतिहास में अपनी सबसे कमजोर और अनुभवहीन टीम के साथ उतरा है। लेकिन फिर भी मेजबाजों ने भारत को कड़ी टक्कर दी है, आलम ये है कि तीसरे ही दिन टीम इंडिया के हाथों से जीत फिसलती हुई नजर आ रही है। इसका जिम्मेदार और कोई नहीं बल्कि तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को माना जा सकता है।

इस खिलाड़ी ने कटवाई टीम इंडिया की नाक

Shardul Thakur ended Dean Elgar's vigil after a magnificent 185, South Africa vs India, 1st Test, Centurion, 3rd day, December 28, 2023

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) लंबे अरसे से टीम इंडिया के साथ है, ऑस्ट्रेलिया का 2020-21 वाला दौरा छोड़ दिया जाए तो इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास योगदान नहीं दिया है। लेकिन इसके बावजूद मैनेजमेंट उन्हें विदेशों में एक अतिरिक्त बल्लेबाजी के विकल्प होने के चलते चौथे गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल करता है।

लेकिन ठाकुर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। सेंचुरियन में खेले जा रहे IND vs SA टेस्ट में उन्होंने 19 ओवर में 101 रन खर्च कर सिर्फ 1 ही विकेट हासिल किया है। हालांकि वो विकेट डीन एल्गर का था लेकिन उसमें भी शार्दुल की गेंदबाजी प्रभावित करने वाली नहीं थी क्योंकि एल्गर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो गए। इसके अलावा बल्ले से भी उन्होंने सिर्फ 24 रन का योगदान दिया।

IND vs SA: भारत के हाथों से फिसल सकता है मैच

KL Rahul and Mohammed Siraj combined to dismiss Aiden Markram, South Africa vs India, 1st Test, Centurion, 2nd day, December 27, 2023

इसके साथ ही बात की जाए मैच की तो खबर लिखने तक दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन दूसरे सेशन की शुरुआत में 102 ओवर का खेल होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 397 रन बना लिए हैं और 152 रन की बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में दूसरी पारी में यदि भारत आता है तो उन्हें 400 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करना होगा ताकि दक्षिण अफ्रीका को ज्यादा से ज्यादा टारगेट दिया जा सके। दक्षिण अफ्रीका की ओर से दूसरे दिन डीन एल्गर 186 रन बनाकर आउट हुए लेकिन मार्को यान्सेन 73 रन पर नाबाद है।

यह भी पढ़ेंजिसने हर मुसीबत में टीम इंडिया का निभाया साथ, उसे दुश्मनों की तरह रोहित-विराट ने कर दिया बर्बाद, अब संन्यास लेने को हुआ मजबूर 

team india Shardul Thakur IND VS SA