15 साल की उम्र में छोड़ा घर, लोकल ट्रेन में खाए धक्के, शार्दुल के 31वें जन्मदिन पर जानिए 'लॉर्ड ठाकुर' बनने की कहानी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shardul Thakur

आज यानि 16 अक्टूबर को भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म साल 1991 में महाराष्ट्र के पालघर में हुआ था। उनके लिए भारतीय टीम तक का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा। उन्होंने कड़ी मेहनत और कई त्याग कर ये मुकाम हासिल किया है। भले ही यह खिलाड़ी आज करोड़ों का मालिक है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उसने क्रिकेटर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए 15 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था और उन्होंने मुंबई की लोकल ट्रेन में धक्के खाने पड़ते थे।

Shardul Thakur ने 15 साल की उम्र में छोड़ा था अपना घर

Shardul Thakur

क्रिकेट के लिए जुनून शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के दिल में बचपन से ही था। वह अपना स्कूल के समय से ही खूब क्रिकेट खेला करते थे। उन्होंने अपनी स्कूल टीम के लिए कई मुकाबले जीत हैं। इसी दौरान एक दिन उन्होंने अपने स्कूल के लिए खेलते हुए उन्होंने विरोधी टीम के कोच को इंप्रेस किया था। शार्दुल के खेल से प्रभावित होकर कोच ने उन्हें अपने स्कूल में आने के लिए कहा।

लेकिन स्कूल के दूरी में होने के कारण ठाकुर के पिता ने उन्हें मना कर दिया। ऐसे में कोच ने अपनी पत्नी से बात कर शार्दुल को अपने घर पर रखने के लिए पूछा और उनकी पत्नी ने हामी भर दी। कोच के घर पर रहने के लिए भारतीय टीम के इस स्टार ऑलराउंडर ने 15 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया।

Shardul Thakur किया करते थे लोकल ट्रेन में सफर

Shardul Thakur

शार्दुल ठाकुर आज भले ही लंबी-लंबी गाड़ियों में  घूमते हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वह लोकल ट्रेन में सफर किया करत थे। उन्हें अपना सबसे पहला ब्रेक तब मिला जब वह 15 साल के थे। उनका चयन अंडर-15 टीम में हुआ। इस दौरान वह अभ्यास में जाने के लिए लोकल ट्रेन में सफर किया था। इसके बाद उन्हे इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनने का मौका मिला, जहां उन्होंने अपना शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन दिखाकर टीम इंडिया के सिलेक्टर्स को प्रभावित किया।

ऐसा रहा है Shardul Thakur का अब तक का करियर

Shardul Thakur

शार्दुल ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू 2017 में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबला खेलकर किया था। उन्होंने भारत के लिए अभी तक 27 वनडे मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 39 विकेट अपने नाम दर्ज किए। वहीं उन्होंने 2018 में टी20 का पहला मैच खेला है। ठाकुर ने अब तक के खेले गए 25 टी20 मैच में 33 विकेट ली है। भारत के लिए ठाकुर ने आठ टेस्ट में 27 विकेट चटकाई है। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट मैच में भारत के लिए कई जिताऊ पारियां भी खेली है। टीम इंडिया का यह हरफनमौला खिलाफी निचले क्रम में तेजतर्रार बल्लेबाजी करने के लिए भी जाना जाता है।

bcci team india indian cricket team Shardul Thakur