IPL 2025 से इस खिलाड़ी ने अपने करियर में फूंकी नई जान, अब टीम इंडिया से आया बुलावा
Published - 12 May 2025, 04:18 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का रोमांच बहुत जल्द शुरू होने वाला है। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य टकराव की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक हफ्ते के लिए टूर्नामेंट रोक देने का फैसला किया था। रिपोर्ट्स है कि अगले कुछ दिनों में टूर्नामेंट (IPL 2025) की दोबारा शुरुआत हो सकती है। लेकिन इससे पहले एक भारतीय खिलाड़ी के लिए बड़ी खबर सामनी है। दावा किया जा रहा है कि इसकी जल्दी ही टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।
IPL 2025 के बीच इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का कारवां अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचकर रुक गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव की वजह से बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को कुछ समय के लिए सस्पेंड किया है। खबर है कि 16 या 17 मई से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच के साथ आईपीएल की दोबारा शुरुआत हो सकती है। उम्मीद की जा रही है कि भारतीय बोर्ड जल्द ही नए शेड्यूल का ऐलान करेगा। लेकिन इससे पहले मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे एक खिलाड़ी की किस्मत अचानक चमक गई है।
टीम इंडिया में हो सकती है वापसी
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाद भारतीय टीम पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। जल्द ही इसके लिए टीम का ऐलान हो सकता है। लेकिन इससे पहले खबर आ रही है कि 33 वर्षीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम में चुना जाएगा। 16 महीनों के बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी होगी। दिसंबर 2023 के बाद से ही उन्हें भारतीय चयनकर्ता लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। हालांकि, अब आईपीएल 2025 में प्रभावशाली गेंदबाजी कर शार्दुल ठाकुर ने अपनी जगह के लिए दावेदारी पेश की।
IPL 2025 रहे थे अनसोल्ड
गौरतलब यह है कि शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान के इंजर्ड हो जाने के बाद संजीव गोयनका ने उन्हें अपने खेमे में शामिल कर लिया था। एलएसजी के लिए नौ मैच खेलते हुए उन्होंने 12 विकेट झटकी। इसी के साथ वह लखनऊ के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक रहे। शार्दुल ठाकुर के टेस्ट करियर की बात की जाए तो 11 मैच में उनके नाम 31 विकेट और 331 रन दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: Shahid Afridi का बिगड़ा मानसिक संतुलन, भारत के खिलाफ वॉर जीत की निकाली रैली, बाइक पर स्टंट का VIDEO वायरल
Tagged:
IPL 2025 team india ENG vs IND Shardul Thakur