आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को तगड़ा झटका लगा था। शाहरुख खान की स्वामित्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया। लिहाजा, दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स ने करोड़ों रुपए देकर शार्दुल ठाकुर को अपने खेमे में शामिल किया। वहीं, अब 32 वर्षीय इस खिलाड़ी (Shardul Thakur) ने आईपीएल 2023 की चैंपियन टीम चेन्नई की जमकर तारीफ की है।
Shardul Thakur ने की CSK की जमकर तारीफ
इंडियन टुडे के हवाले से आई खबर के मुताबिक शार्दुल ठाकुर ने चेन्नई सुपर किंग्स की जमकर तारीफ की है। उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि चेन्नई ने हमेशा उनका समर्थन किया है। उन्होंने अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी से जुड़ने के बाद कहा,
''वो बतौर प्लेयर मुझ पर भरोसा करते हैं और पसंद करते हैं। जब मैं 2018 से 2021 के बीच तक खेला तब उन्होंने मुझ पर काफी इनवेस्ट किया। उन्होंने कई मैचों में खेलने का मौका दिया. मैंने आईपीएल में काफी उतार-चढ़ाव देखा है। लेकिन टीम ने हमेशा मेरा साथ दिया। हम एक फाइनल मैच हार गए थे। इसमें मेरा अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था. लेकिन इसके बावजूद सभी ने मेरा साथ दिया।''
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
चार सीजन किया है CSK का प्रतिनिधित्व
शार्दुल ठाकुर ने साल 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की ओर से आईपीएल के मंच पर डेब्यू किया था। वह अब तक कुल पांच फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं। इसी बीच चार संस्करण शार्दुल ठाकुर ने चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने साल 2018 से 2021 तक चेन्नई के लिए मुकाबले खेले हैं।
सीएसके की ओर से खेलते हुए शार्दुल ठाकुर ने 48 मुकाबलों में 55 विकेट झटकाई है। इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 8.97 रहा है। वहीं, 10 पारियों में उन्होंने 46 रन जड़े हैं। लिहाजा, अब आईपीएल 2024 में एमएस धोनी को उनसे (Shardul Thakur) बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां