टेस्ट में उतरने से पहले ही टीम इंडिया ने अफ्रीका के खिलाफ टेके घुटने, इस भारतीय खिलाड़ी ने बयां किया अपना डर

author-image
Nishant Kumar
New Update
shardul thakur , ind vs sa , Team India, Ravichandran Ashwin

IND vs SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज मंगलवार 26 दिसंबर से शुरू हो रही है. पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में होगा. भारतीय टीम अभी तक दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. लेकिन इस बार टीम इंडिया इतिहास रचने की कोशिश करेगी. टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम के एक खिलाड़ी अफ्रीका को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस खिलाड़ी ने अफ्रीका में टेस्ट खेलने को लेकर अपना अनुभव बयां किया है. आइये आपको बताते है खिलाड़ी ने इस दरमियान क्या कहा है...

IND vs SA: मैच से पहले ही खौफ में टीम इंडिया

Shardul Thakur Shardul Thakur

स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कुछ खिलाड़ियों के साथ सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) बॉक्सिंग डे पर शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के बारे में एक वीडियो साझा किया. इस वीडियो में अश्विन केएस भरत और शार्दुल ठाकुर से बात करते हैं. शार्दुल ने अफ्रीकी देश की पिचों पर अपना अनुभव सुनाया.

कठिन देशों में से एक दक्षिण अफ्रीका है- शार्दुल

Team India

अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में उतरने से पहले ही शार्दुल ठाकुर में यहां की सरजमीं का खौफ देखने को मिला. इस सिलसिले में उन्होंने बातचीत करते हुए कहा,

"मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए सबसे कठिन देशों में से एक है. यह उन देशों में से एक है जहां पिच की स्थिति के बारे में अच्छी समझ प्राप्त करना मुश्किल है. यह तय करना मुश्किल है कि क्या हम पिच पर भी वैसे ही रहेंगे. इसलिए हम जानते हैं कि जिस दिन हम खेलेंगे उस दिन मैदान क्या होगा. शुरू करने के बाद, विकेट इस तरह व्यवहार करेगा."

"मौसम के अनुकूल ढलने की कोशिश कर रहा हूं" - शार्दुल

शार्दुल ठाकुर ने यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका में (IND vs SA) ऊंचाई पर खेलना क्रिकेटरों की परिस्थितियों को समझने की आदत है. उन्होंने कहा,

"इस समय मैं बस खुद को मौसम के अनुरूप ढालने की कोशिश कर रहा हूं. मुझे पता चला कि यहां ऊंचाई है. ऊंचाई पर थोड़ी अधिक थकान होती है और आपको सांस लेने में परेशानी नहीं होनी चाहिए। ऐसे में अगर आपकी सांस फूल रही है तो आप बैटिंग, बॉलिंग और सिंगल या डबल कैसे लेंगे? इसलिए दक्षिण अफ्रीका में खेलना सबसे चुनौतीपूर्ण चीजों में से एक है."

गौरतलब हो भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) दो मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होगी और 7 जनवरी तक चलेगी. पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में होगा, जबकि दूसरा टेस्ट 7 जनवरी से केपटाउन में होना है.

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर , अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, के.एस.भारत

ये भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धूम मचाने के बावजूद 50 लाख रुपये के लिए तरस गया यह भारतीय खिलाड़ी, IPL 2024 नीलामी में किसी ने नहीं दी कीमत

team india r ashwin Shardul Thakur sa vs ind IND VS SA